महाराष्ट्र डेस्क- महाराष्ट्र से एक हारान करने वाली खबर सामने आई है जहां एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी और बाद में महाराष्ट्र के ठाणे जिले के उल्हासनगर में उनके घर पर उसके शव को जला दिया । पुलिस के अनुसार, आरोपी ने सबूतों को खत्म करने और जांच को गुमराह करने के लिए अपनी पत्नी के शरीर पर केरोसिन डाला और उसे जला दिया। महिला की पहचान सुशीला साहेबराव निकलजे के रूप में हुई है। उनकी शादी कैटरर के साथ वेटर का काम करने वाले सूरज आनंद खरात से हुई थी।
पत्नी के अफेयर का था शक
पुलिस के अनुसार, आरोपी को शक था कि, उसकी पत्नी का अफेयर चल रहा है और इसी के चलते दोनों के बीच कई बार झगड़ा हुआ। लड़ाई के दौरान, आरोपी ने अपनी पत्नी का गला घोंटकर हत्या कर दी। महिला के मरने के बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए उसने महिला के अवशेषों को जलाने की कोशीश की। जिसके बाद आरोपी फरार हो गया । पड़ोसियों को जब घर से गधं आने लगी तब उन्होने पुलिस को ईसकी सुचना दी।
Read more stories:
- कोरोना के मामलों में दर्ज हुई गिरावट, संक्रमण से मृत्यू दर के मामलों में भी आई कमी
- रातों-रात 20 कुत्तों की मौत,मामला जानकर रुह कांप उठेगी
- Himachal: देखते ही देखते भरभरा कर गिर गया पहाड़, VIDEO देख उड़ जाएंगे होश
मौके पर पहुँची पुलिस टीम
शिवाजी नगर थाने से एक टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जेजे अस्पताल भेजा गया और डॉक्टरों ने कहा कि उसके शव को आग लगाने से पहले ही उसकी दम घुटने से मौत हो चुकी थी । इसके बाद शिवाजी नगर थाने में हत्या और सबूत मिटाने का मामला दर्ज किया गया।