Saturday , 5 April 2025

अप्रत्यक्ष चुनाव करवा कर सरकार छात्रों से छीन रही वोट डालने का अधिकार: छात्र संघटन 

टोहाना, 12 अक्तूबर(नवल सिंह):  हलाकि प्रदेश में सरकार ने छात्र चुनाव करवाने का ऐलान कर दिया है पर इस चुनाव को करवाए जाने के तरिके से नाखुश  छात्र युनियन इसके विरोध में उतर आई है। प्रदेशभर में छात्र यूनियन अप्रत्यक्ष चुनाव का विरोध कर रही है। इसी के चलते टोहाना में भी एनएसयुआई व डएएसयू छात्र युनियनों ने अप्रत्यक्ष चुनाव के विरोध में प्रर्दशन किया।
छात्र नेताओं का कहना है कि प्रदेश में सरकान ने चुनाव का ऐलान तो कर दिया हैं  लेकिन चुनाव का यह तरीका उन्हें रास नहीं आ रहा है क्योकि इसके जरीए सरकार अपने ही समर्थकों को खुश करना चाहती है। छात्र संघटनों की मांग है कि चुनावों को प्रत्यक्ष रूप से करवाया जाए ना कि अप्रत्यक्ष रूप से। ताकी छात्रों के अधिकारों का हनन ना हो। प्रदर्शन कर रहे छात्रों क कहना है कि कॉलेज मे सभी को मतदान का अधिकार मिले। उनका कहना है कि सरकार अप्रत्यक्ष रूप से चुनाव करवा कर सभी छात्रों का वोट डालने का अधिकार छिनना चाहती है। सरकार ये चुनाव करवा कर अपने तोते इक्कठा करना चाहती है। ताकी वो तोते इक्कठे होकर आने वाले विधानसभा चुनावों में इनके लिए काम करे। इसलिए आज हम डा.अंबेडकर स्टूटेडट फ्रंट व एनएसयुआई के छात्र इसका विरोध कर रहे हैं ।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *