पानीपत, 12 अक्टूबर: प्रदेश में 22 साल बाद जंहा चुनाव होने पर छात्र संगठनों में जोश का माहौल था। वहीं आज आवेदन की तारीख के चलते सभी छात्र संगठन इसके विरोध में उतर आए। पानीपत में कॉलेज के सामने एकत्रित होकर सभी छात्र सघटनों ने प्रदेश में होने वाले अप्रत्यक्ष रूप से चुनाव का बहिष्कार किया और जमकर सरकार विरोधी नारे लगाए। वहीं प्रदर्शन कर रहे इन छात्रों ने चुनाव को बीजेपी की राजनीती से प्रेरित प्लान बताया।
बता दें सरकार ने 17 अक्टूबर को प्रदेश भर में छात्र चुनाव करवाने के निर्देश दिए थे जिसे लेकर पहले तो छात्र काफी उत्साहित थे, लेकिन सरकार के इस वर्ष चुनाव अप्रत्यक्ष रूप से करवाने के निर्देश के बाद प्रदेश के सभी 16 छात्र संगठनों ने इसका विरोध किया और आज से 17 अक्टूबर तक सभी कॉलेजों के बाहर प्रदर्शन करने व् कॉलेजों के गेट पर ताला लगाने की बात कही।
आपको बता दें जंहा सभी 16 छात्र संगठन अप्रत्यक्ष रूप से होने वाले चुनाव के विरोध में है वंही एबीवीपी ने नारजगी जरूर जताई लेकिन एबीवीपी ने चुनाव लड़ने की घोषणा की।