टोहाना, 12 अक्टूबर (नवल सिंह): प्रदेश में पराली जलाए जाने की बड़ी समस्या पर काबू पाने के लिए चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय व कृषि विज्ञान केन्द्र फतेहाबाद जिले में सयुक्त मुहिम शुरू की है जिसमें जिले के दो गांव को विभाग ने गोद लेकर अपना प्रचार अभियान शुरू कर दिया है जिसमें आज गांव डांगरा में चौ0चरण सिंह विश्वविद्यालय व कृषि विज्ञान केन्द्र की टीम ने गांव में पहुंच कर एक गोष्ठी का आयोजन किया जिसमें उन्नत किस्म की फसलों की बिजाई के साथ पराली जलाने की समस्या पर प्रमुखता से बात की गई।
विशेषज्ञयों ने विशेष तौर पर किसानों को समझाया कि पराली के जलाए जाने से हम खाद रूप पोटाश को भी खराब कर देते है जिसकी भुमि को बेहद आवश्यक्ता है। डा.सरदूल मान ने बताया कि जिले मे दो गांव को विभाग के द्वारा गोद लिया गया है यह पिछले साल से उनके पास है उनकी टीम गांव में पराली का मशीनों द्वारा कैसे प्रबन्धन हो इसके बारे में जागरूकता का कार्य कर रही है।
इस गोष्ठी में महिला किसानों ने भी अपनी रूची दिखाते हुए गोष्ठी में भागेदारी की।