गुरुग्राम। प्रद्युम्न की हत्या के 9 दिन बाद गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल आज से खुल जाएगा। साथ ही स्कूल की भी क्लासें भी लग जाएंगी।
लेकिन प्रद्युम्न के पिता नहीं चाहते कि स्कूल अभी खुले, क्योंकि उन्हें सबूत मिटने का डर है।
वहीं जिला प्रशासन ने आश्वसत किया है कि जांच रिपोर्ट के आधार पर वह स्कूल में रही कमियों को दूर करेंगे। स्कूल का पूरा प्रबंधन हरियाणा सरकार के अधीन काम करेगा।
बता दें, कि हरियाणा सरकार ने सुरक्षा में खामियों की वजह से तीन महीनों के लिए स्कूल को टेकओवर किया है। रेयान स्कूल में पहले की तरह सभी क्लासों में काम शुरू हो जाएगा लेकिन जिस जगह वारदात घटी थी, वह एरिया को सील रहेगा।वहीं प्रद्युम्न हत्या मामले की जांच के लिए प्रद्युम्न के पिता वरुण ठाकुर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटा चुके थे। उनका आरोप है कि इस मामले में कंडक्टर को मोहरा बनाया गया है। उन्होंने कहा था कि कोई है जो इस मामले की सच्चाई सामने आने नहीं देना चाहता।
हरियाणा सरकार ने मामले की जांच सीबीआई को भी सौंपी है। लेकिन मंत्रालय से नोटिफिकेशन के जारी होने के बाद ही सीबीआई अपनी जांच शुरू करेगी।