झज्जर , 11 अक्टूबर। झज्जर में तीन दिवसीय खेल महाकुंभ का आयोजन हुआ। जिला उपायुक्त सोनल गोयल ने तीन दिवसीय महाकुंभ का शुभांरभ किया। तीन दिवसीय महाकुंभ में प्रदेशभर से चार हजारा खिलाडियों ने शिकरत की। इंटनेशनल गल्र्स चाईल्ड डे पर स्पेशल खिलाडियो की तादात ज्यादा थी। राज्यस्तरीय इस खेल प्रतियोगिता में प्रदेश भर से आए खिलाडी विभिन्न खेलो में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवांऐगे।
इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल भी जीवन में महत्वपूर्ण है। खिलाडिय़ों के उल्लेखनीय प्रदर्शन के बलबूते प्रदेश का पूरी दुनिया में नाम है। झज्जर के खिलाडिय़ों ने भी अंतराष्ट्रीय स्तर पर विजय पताका फहराकर देश को गौरवान्वित किया है। डीसी गुरूवार को बागजहां आरा मैदान में जिला स्तरीय खेल महाकुंभ का शुभारंभ करने के उपरांत जिले भर से पहुंचे खिलाडिय़ों को संबोधित कर रही थी। उपायुक्त ने कहा कि खेलों की महत्ता को इस बात से भी सहज समझा जा सकता है कि पिछले दिनों प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भी फिटनेस चैलेंज के माध्यम से पूरे देश को खेलों को दिनचर्या का हिस्सा बनाने के लिए प्रोत्साहित किया।
उपायुक्त ने कहा कि झज्जर की खिलाड़ी मनुभाकर, बजरंग पूनिया, दुष्यंत चौहान सहित अनेक नाम ऐसे हैं जिन्होंने अपने मेहनत और लग्र से खेलों में मुकाम हासिल किया है। उन्होंने का सरकार भी यह प्रयास है कि प्रतिभावान खिलाडिय़ों को बेहतरीन अवसर और विकल्प मिलें इसी सोच के साथ खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन के लिए महाकुंभ आयोजित किए जा रहे हैं।