नांगल चौधरी, 11 अक्टूबर: भले ही सरकार किसानों को खुश करने लिए लाख जतन कर रही हो लेकिन नांगल चौधरी का किसान आज भी प्रशासन से नाखुश है। जिसका गवाह है धरने पर बैठे यह किसान जोकि पिछले चार दिनों से अपनी बाजरे की फसल बेचने के लिए मंडी के चक्कर काट रहे है लेकिन अभी तक इन्हें टोकन नहीं मिला जिससे खफा किसान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए। धरने पर बैठे यह किसान सरकार के खिलाफ अपनी भड़ास निकाल रहा है। दिल्ली में किसानों के ऊपर हुए लाठी चार्ज का दर्द अभी खत्म भी नही हुआ कि नांगल चौधरी में किसानों को मंडी में बाजरा बेचने के लिए भूख प्यास से जूझना पड़ रहा है ।
पीड़ित व मजबूर किसानों ने अधिकारियों पर व्यापारियों से मिलीभगत के आरोप भी लगाए और कहा कि अगर सर्वर डाउन है तो लाला लोगों का बाजरा कैसे ख़रीदा जा रहा है। किसानों का आरोप है कि मंडी संचालन पिछली खिड़की से व्यापरियों को टोकन दे रहे हैं। वहीं जब कम्प्यूटर रूम में जाकर बात की तो पता चला कि पिछले दो दिनों से सर्वर वाकई डाउन है और लगभग 500 किसान लाइन में है। सोचने वाली बात यहाँ यह है कि क्या ऐसे में बाजरे की खरीद पारदर्षिता से हो पाएगी।