भिवानी, 10 अक्टूबर: भिवानी में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार दो दिन से भूर्ण हत्या रोकने के लिए छापेमार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कल देर रात एक निजी अस्पताल में एक नकली ग्राहक बनाकर भेजा और अस्पताल की चिकित्सका को रेंज हथों काबू किया।
बात दें टीम ने जाल बिछाकर एक नकली ग्राहक को वेदांता अस्पताल भेजा जहाँ महिला चिकित्सका ने पहले तो उसका अल्ट्रसाउंड किया और फिर उसे दस हजार रुपए लेन को कहा। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए महिला चिकित्सका और उसकी एक सहायक को रंगे हाथों काबू किया और मौके पर पुलिस बुलाकर कर दोनों को पुलिस के हवाले के दिया। पुलिस ने महिला चिकित्सका और उसकी एक सहायक के खिलाफ भ्रूण हत्या के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरु कर दी है।
वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए आज दादरी स्थित एक मैडिकल स्टोर पर भी छापा मारा और मौके से गर्भपात की आयुर्वेदिक दवाइयां बरामद की।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि गर्भपात को रोकने के विभाग द्वारा शहर में छापेमार कार्रवाई की जा रही है जिसके तहत जगह जगह छापेमारी जा रहे हैं ।
बात दें हरियाणा में घटते सैक्स रेशों के चलते प्रदेश के मुखिया मनोहर लाल ने स्वास्थ्य विभाग को आदेश दिए हैं कि वह लिंग जांच के इस गौरखधंधे पर कार्यवाही करे। साथ ही ऐसे चिकित्सकों पर भी कार्यवाही करे जो कि भ्रूण हत्या जैसा घिनौना काम करते हैं। जिसके बाद प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रेड़ मारनी शुरु कर दी तथा कई ऐसे चिकित्सकों को पकड़ा जोकि भ्रूण हत्या जेैसे गौरखधंधा चला रहे थे।