शिमला (रिशा चौहान) : हिन्दू परिषद से अलग होकर बने अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद संगठन ने 2019 लोकसभा चुनावों में भाजपा के विरोध में काम करने का ऐलान किया है।अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज़ कुमार ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि जिन वायदों के साथ केन्द्र में एनडीए सरकार सत्ता में आई थी उसको पीछे छोड़कर मुददों से भटक गई है। अतः परिषद 15 सूत्रीय मांग के साथ देश भर में आंदोलन चलाएगी। जिसमें काशी विश्वविद्यालय, मथुरा व अयोध्या तीनो को हिन्दुओ को सौंपने के लिए संसद में कानून बने।
मनोज कुमार ने कहा कि आज छप्पन 56 इंच का सीना सिकुड़ गया है। देश मे न किसानों का सम्मान बचा है न जवानों का,किसानों पर लाठियां भांजी जा रही है , सीमा पर जवान मर रहा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने हिन्दुओ के साथ वादाखिलाफी की है। इसके विरोध में 21 अक्टूबर को अयोध्या की ओर कूच करेंगे । जिसमें हिमाचल से भी करीब 500 से अधिक लोग जाएंगे। उन्होंने केंद्र सरकार से कहा कि एपीएच “मंदिर बनाओ या सत्ता से जाओ” के नारे के साथ देश भर में जनजागरण अभियान शुरू करेगी।