Sunday , 10 November 2024

मच्छरजनित बीमारी मुक्त करने का सांसद दुष्यंत ने उठाया बीड़ा

हिसार, (ब्यूरो)। सांसद दुष्यंत चैटाला ने हिसार जिले को मच्छरजनित बीमारियों से मुक्त करने का बीड़ा उठाते हुए 19 छोटी फॉगिंग मशीनें व एक बड़ी मशीन गांवों व हिसार शहर को दी हैं। इनेलो सांसद ने हिसार नगर निगम को शहर में फॉगिंग करने के लिए साढ़े पांच लाख रुपये मूल्य की बड़ी फॉगिंग मशीन दी है। इसके साथ जिले के गांव मय्यड़, लाडवा, भोडिया बिश्नोईयान, सलेमगढ, घुडसाल, मिरकां, उगालन, कुलाना, धीरनवास, घिराय, भाटोल जाटान, सोथा, थुराना, ढांड, भाटोल रांगडान , बुढ़ाखेड़ा व नियाणा के साथ साथ हिसार के सेक्टर 13 को एक एक मिनी पोर्टेबल फॉगिंग मशीन दी।

 

सांसद दुष्यंत ने कहा कि शहर में बढ़ती जा रही मच्छरजनित बीमारियों को देखते हुए उन्होंने सरकार से मांग की थी कि हिसार शहर को बड़ी फॉगिंग मशीन उपलब्ध करवाई जाए, परन्तु जब सरकार की तरफ से इस बारे कोई रिस्पॉन्स नहीं आया तो उन्होंने अपनी जिम्मेदारी समझते हुए अपने संसदीय कोटे से बड़ी मशीन हिसार नगर निगम को दी है, जिससे अब पूरे शहर में फॉगिंग हो पाएगी और शहर की जनता को मच्छरों से निजात तो मिलेगी ही साथ ही साथ मच्छरजनित बीमारी मलेरिया और डेंगू से भी बचाव होगा। उन्होंने कहा कि वे जब भी अपने संसदीय क्षेत्र के गांवों और शहर में आम जनता से मिलते है तो सबसे ज्यादा शिकायत मच्छरों को लेकर उनके समक्ष आती है। युवा सांसद ने स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे नियमित रुप से फॉगिंग करवाये। जिन गांवों में फॉगिंग मशीन आज दी है और जिनमे पहले दी जा चुकी है, उन गांवों के साथ लगते गांवों में भी फाॅगिंग करवाने का प्रबंध करें। क्यों कि बदलते मौसम में मच्छरों की भरमार होने का अंदेशा है अगर समय पर फोगिंग हो जाएगी तो ये मच्छर पनपेंगे ही नही।

 

इस मौके पर इनेलो जिलाध्यक्ष राजेन्द्र लितानी, विधायक रणवीर गंगवा, वेद नारंग, अनूप धानक, पूर्व विधायक पूर्ण सिंह डाबड़ा, शीला भ्याण, सतबीर वर्मा, बहादुर सिंह नायक, हलका अध्यक्ष तरुण जैन, युवा जिला अध्यक्ष अमित बूरा, नलवा हलका अध्यक्ष सतपाल सरपंच, सत्यवान बिछपडी, राजमल काजल, एडवोकेट मनदीप बिश्नोई, सतबीर मुंगेरिया व डॉ उमेद खन्ना के अलावा निगम आयुक्त अशोक बंसल सहित निगम व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और सम्बंधित गांवों के सरपंच भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *