Saturday , 5 April 2025

किसानों को 25 हजार प्रति एकड़ मुआवजा दे सरकार: अभय चैटाला

कैथल, (ब्यूरो)। नेता प्रतिपक्ष अभय चैटाला आज कार्यकर्ताओं को 7 अक्टूबर को चै. देवीलाल जयंती मनाने के लिए कैथल पहुंचे। इनेलो हर वर्ष चै. देवीलाल के जन्मदिवस को सम्मान दिवस के रूप में मनाती है। इस अवसर पर अभय ने ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगांे से पहुंचे की अपील की। पत्रकारों से बात करते हुए अभय चैटाला ने कहा की बारिश की वजह से किसानों की जो फसल खराब हुई है इसके लिए हमने सरकार को पत्र लिखकर मांग की है कि वह किसानों को 25000 प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा दें। वहीं, पत्रकारों के प्रश्न की अकाली दल बादल हरियाणा में 90 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है और वह कांग्रेस को छोड़कर किसी भी पार्टी से गठबंधन कर सकती है। ऐसी पार्टी से गठबंधन करेगी जो शुरू से ही एसवाईएल का पानी हरियाणा को देने के खिलाफ रही हो। इस पर अभय चैटाला पत्रकारों से कहा इसका जवाब समय पर दिया जाएगा।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *