Sunday , 24 November 2024

रेलवे स्टेशन को उड़ाने के धमकी, फिर भी सुरक्षा राम भरोसे

टोहाना, (नवल सिंह)। आंतकी संगठन लश्कर ए तैयबा के नाम से अम्बाला रेलवे स्टेशन के डायरेक्टर को पत्र भेज कर हरियाणा व यू पी के रेलवे स्टेशनों व धार्मिक स्थलों को उड़ाने की धमकी दी गई थी। जिसके बाद से रेलवे प्रशासन में हडकंप मच गया था लेकिन उसके बावजदू यहां स्थिति नाममात्र है हालांकि उस पत्र में जाखल रेलवे स्टेशन का नाम भी शामिल है। इतनी बड़ी धमकी के चलते जाखल रेलवे स्टेशन पर रेलवे सम्पति के साथ साथ यात्रियों की सुरक्षा के प्रबंध का जायजा लिया गया, लेकिन यहाँ सुरक्षा के नाम पर कुछ नही देखने को मिला। ऐसे में कोई भी अनहोनी घटना घट सकती है सब कुछ राम भरोसे है। इस संबंध में यात्रियों से बात की तो उन्होंने साफ तौर पर बताया कि सुरक्षा के नाम पर यहां कुछ नहीं है किसी भी तरह की कोई पुलिस व्यवस्था यहाँ देखने को नही है। वहीं, जाखल रेलवे चैकी इंचार्ज जोगिंदर सिंह ने बताया कि इस मामले में वे सचेत है तथा उनके पास जो स्टाफ है वो निरन्तर रेलवे स्टेशन पर गश्त कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *