झज्जर, (सुमित कुमार)। हरियाणा के कृषि व पशुपालन मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने दिल्ली के सीएम अरविन्द्र केजरीवाल को सबसे बड़ा नौटंकीबाज बताया है। उन्होंने कहा कि लोग उनकी नौटंकी देख रहे है और परख भी रहे है। कारण कि जो केजरीवाल पंजाब में जाकर अपने चुनावी फायदे के लिए हरियाणा के एसवाईएल के पानी को रोकने की बात कहता है, वहीं हरियाणा में आकर प्रदेश के लोगों की हित की बात करने का दावा करता है। धनखड़ गुरूवार को झज्जर के लोकनिर्माण विश्राम गृह में मीडिया के मुखातिब हो रहे थे।
उन्होंने कहा हरियाणा में आकर केजरीवाल शहीदों को सम्मान दिए जाने की बात करते है। लेकिन उन्हें यह भी बताना चाहिए कि पूर्व में जिस पूर्व सैनिक की मौत पर उन्होंने एक करोड़ रूपए दिए जाने की बात कहीं थी। क्या उन्होंने उस परिवार को दे दी है। धनखड़ बोले यदि हरियाणा में किसी सैनिक या फिर पूर्व सैनिक का सम्मान किसी पार्टी की सरकार ने किया है तो वह केवल भाजपा सरकार हीं ने किया है। हाल ही रेवाड़ी जिले के पाल्हावास में राव इन्द्रजीत द्वारा रैली के दौरान साल 2019 के चुनाव को अपना आखिरी चुनाव बताकर मुख्यमंत्री बनने के लिए चुनाव लड़ने के बयान पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए धनखड़ ने कहा कि इच्छा और आकांक्षा हर कोई कर सकता है, लेकिन फैसला या तो दल करता है या फिर विधायक दल है। तीस तारीख को कांग्रेस द्वारा भाजपा पर हल्ला बोल-पोल खोल रैली किए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए धनखड़ ने कहा कि कांग्रेस की पोल तो पहले ही खुली हुई है। कोई साईकिल पर सवार होकर तो कोई रथयात्रा निकाल कर जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रहा है। लेकिन जनता अब इस प्रकार की नौटंकी समझ चुकी है और ऐसे किसी भी नेता या फिर पार्टी के छलावे में नहीं आने वाली है जिसने जनता के हितों के साथ खिलवाड़ किया हो।