पंचकूला : अभी आपको जो वीडियो हम दिखाने जा रहे हैं यह वीडियो देख आपका दिल दहल जाएगा। इस वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे दो लड़के एक पानी की पाइप लाइन के सहारे एक खतनाक नदी को पार कर रहे हैं। यह मंजर देखकर किसी का भी दिल दहल जाए क्योंकि यह बहुत खतरनाक है और जान लेवा भी सबित हो सकता है। कई दिनों से लगातार हो रही तेज बरसता के कारन यह नदी अपने पूरे उफान पर है और ऐसे में इस खतरनाक नदी को इस तरह से पार करना इन दोनों लड़कों का कोई स्टंट नहीं बल्कि मज़बूरी है। जी हाँ सही सुना अपने यह दोनों लड़के मजबूर हैं इस पाइप के सहारे नदी को पार करने के लिए। इस बहती नदी के इस पार से उस पार जाने के लिए इनके पास कोई और रास्ता नहीं है इसलिए उन्हें इस पाइप पर चढ़कर यह नदी पार करनी पड़ी। बता दें यह वीडियो मोरनी के कोटा गांव का है, जिसमें दो बच्चे जान जोखिम में डालकर एक पानी के पाइप के सहारे हिलोरे मार रही घग्गर नदी पार करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाए। लेकिन यह बच्चे स्कूल से पढ़कर अपने गांव अपने घर वापिस लौट रहे हैं वो भी इस पाइप लाइन के सहारे जोकि बेहद खतरनाक है, एक जरा सी चूक और इन बच्चों की जान पर बन सकती है। यह वीडियों कहीं ने कहीं प्रशासन की नाकामी को भी दर्शाती है। आज हम 21वी सदी में रह रहे हैं और आज भी कुछ गांव ऐसे हैं जहाँ बच्चों को स्कूल आने जाने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है और यह वायरल वीडियो इस बात का जीता जागता सबूत है कि गांव से स्कूल आने जाने की लिए इन छात्रों को किस तरह से अपनी जान जोखिम में डालनी पद रही है। प्रशासन को जल्द इस जल्द इस समस्या का समाधान करना चाहिए।