रेवाड़ी, 19 सितम्बर(राजेश शर्मा): प्रदेश की सीबीएसई टॉपर छात्रा के साथ हुए गैंगरेप का मामला गर्माता जा रहा है। रेवाड़ी में बुधवार को दोषियों की जल्द गिरफ़्तारी को लेकर कोसली बंद रहा। दुकानदारों ने अपनी दुकाने बंद रख गैंगरेप की घटना के प्रति अपना रोष जताया और कहा कि जब तक पीड़िता को न्याय नहीं मिल जाता तब तक उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। गैंगरेप मामले में सभी दुकानदारों ने आज एक दिन बाजार बंद कर अपना रोष जताया है और चेतावनी दी अगर जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो 21 सितम्बर को फिर पंचायत होगी जिसमे आगे की रणनीति तय की जाएगी।
दुकानदारों का कहना है कि सात दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस एक ही आरोपी को गिरफ्तार कर पायी है जबकि दो आरोपी अभी तक फरार हैं। जब तब सभी आरोपियों की गिरफ्तरी नहीं हो जाती है तब तक उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।
गौरतलब है कि रेवाड़ी जिले की एक छात्रा से महेंद्रगढ़ के कनीना में 11 सितम्बर को गैंगरेप की घटना हुई थी जिसके बाद 17 सितम्बर को कोसली में 25 गांवों की महापंचायत कर 19 सितम्बर को कोसली बंद का निर्णय लिया गया था। उसी के सम्बन्ध में आज दुकानदारों ने दुकाने बंद रख विरोध जताया।