भिवानी एंटी थेफ्ट पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भांड़ा फोड किया है जोकि वाहन चोरी करके उसकी नकली आरसी बनवाकर बाजार में औने पौने दामो पर बेच देता था। पुलिस ने पकड़े गए चोर से 6 मोटरसाईकिल, एक थ्री व्हीलर और एक पीकप डाला बरामद किया है।
एएसआई कृष्ण कुमार ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी मोटरसाईकिल की नकली चाबी बनवाकर उसे उड़ा ले जाते थे और बाद में वाहन के नकली कागजात बनाकर उसे बेच देते थे।
कृष्ण कुमार ने बताया कि इनका यह गिरोह है जो बीरण गांव में ही नकली आर सी बनाने का काम करता था। उन्होंने बताया कि इनका एक साथी नवरत्न भी चोरी व नकली आरसी बनाने के काम में साथ था जिसे पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार किया हुआ है तथा आज कल वह जेल में है। उसी का साथ बलराज व मंजीत है जो कि आज मंजीत को पकड़ लिया है। उससे 6 बाईक भी बरामद की है साथ ही चोरी का थ्री व्हीलर, पीकप डाला व एक जनरेटर भी बरामद किया है। पुलिस का कहना है कि इसे न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएंगा तथा उन्हें उम्मीद है कि इससे ओर भी चोरी की मोटरसाईकिल व अन्य सामान बरामद होगा। उन्होंने बताया कि नकली आरसी बनाने का सामान भी चोरों से बरामद करना है।