सोनीपत, 8 सितम्बर(संजीव कुमार): मोदी सरकार द्वारा किए गए राफेल विमान घोटाले के विरोध में सैंकड़ो कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस भवन में इक्कठे हो कर केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की व पूरे शहर में जलूस निकाल कर उपायुक्त कार्यालय तक पैदल मार्च किया। कांग्रेस नेता अपने सैंकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन करते हुए शहर के मुख्य बाजार से होते हुए उपायुक्त कार्यालय पहुंचे और उपायुक्त महोदय को राष्ट्रपति के नाम राफेल महाघोटाला का ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजबीर दहिया ने कहा कि मोदी सरकार ने देश के लिए 36 राफेल लडाकू जहाज विमानों की खरीद का ठेका हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लि. से छीनकर अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस डिफेंस लि. को दे दिया। जबकि इस क्षेत्र में रिलांयस को काम करने का अनुभव ही नही है यह सभी चीजे एक महा घोटाले की और संकेत करती हैं।जिला कांग्रेस कमेटी के सभी कार्यकर्ताओ ने मिलकर आज इसका विरोध किया है और राष्ट्रपति के नाम इसका ज्ञापन सौपा गया है। उन्होंने मांग की है कि ये सौदा रद्द होना चाहिए और इसकी उच्च स्तरीय जाँच की जानी चाहिए। यदि सरकार समय रहते इस ठेके को रद्द नहीं करती तो कांग्रेस कार्यकर्ता अपनी लड़ाई लगातार जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किये गए घोटाले लगातार सामने आ रहे है।