Sunday , 24 November 2024

स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही, बिजलीं न होने से मोटरसाईकिल की रोशनी में हुई डिलीवरी, लाई गई मोमबत्तियां ,एम्बुलेंस मौके पर उपलब्ध न होने कारण नवजात बच्चे की मौत

फतेहाबाद – गांव पिरथला के डिलीवरी हट में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही, बिजलीं न होने से मोटरसाईकिल की रोशनी में हुई डिलीवरी, लाई गई मोमबत्तियां ,एम्बुलेंस मौके पर उपलब्ध न होने कारण नवजात बच्चे की मौत, परिजनों में सरकार के प्रति रोष, एम्बुलेंस की समस्या को लेकर कई बार सरकार के अधिकारियों और विधायक सुभाष बराला को अवगत करवा चुके है ग्रामीण,इसे प्रशासन की सवेन्दशीलता की सुन्यता की कहा जाएगा कि सुबह तक कोई भी प्रशासनिक अधिकारी उस परिवार का ढाढसा बाधाने नहीं पहुचा था। 

पिरथला गांव में डिलीवरी हट पर पीएचसी प्रशासन की बडी लापरवाही सामने आई है। जिसके चलते बच्चे की मौत हो गई तथा परिजनो व ग्रामीणो ने सरकार एंव प्रशासन के खिलाफ रोष बना हुआ है। ग्रामीणो का कहना है कि पीएचसी में एंबुलैस व बिजली की समस्या को लेकर कई बार विधायक एंव अधिकारियो को अवगत करवाया जा चुका है लेकिन कोई सुनने वाला नही है जिसके  कारण यह समस्या गंभीर होती जा रही है। जानकारी के अनुसार विवाहित अपने मायके में डिलिवरी के लिए आई हुई थी इसका विवाह पंजाब के गुंबुरघाट में हुआ है पति मेहनत मजदूरी का कार्य करता है। ऐसे में गर्भवती महिला अपने मायके में डिलिवरी के लिए यह सोच कर आई थी कि गांव में अस्पताल है डिलिवरी हट है किसी समय की कोई दिक्कत नहीं आएगी। पर यहां की असुविधाओं से उस पर पहाड़ टूट पड़ा लाईट व चार-पांच इंवरटर फैल होने जाने पर मोटरसाईकल व मोमबती की रोशनी में डिलीवरी तो हुुई पर नवजात जब नहीं रोआ तो यहां के स्टाफ ने उसे टोहाना ले जाने के बारे में कहा यहां एंबुलैस की सुविधा नहीं थी टोहाना से गाड़ी आई जिस देरी की वजह से नवजात की मौत हो गई। इस दुखद घटना पर परिवार के साथ गा्रमिण भी रोष में है इस लापरवाही का दोष सीधा-सीधा प्रशासन व सरकार को दे रहे है। इसे प्रशासन की सवेन्दशीलता की सुन्यता की कहा जाएगा कि सुबह तक कोई भी प्रशासनिक अधिकारी उस परिवार का ढाढसा बाधाने नहीं पहुचा था। 
भाई संदीप ने बताया कि यहां ना तो यहां लाईट है ना ही यहां पर एंबुलैस है, मोटरसाईकल की लाईट जला कर डिलिवरी करवाई है बच्चा मर चुका है। सरकार की लापरवाही है एंबुलैस भी समय भ्पर भी नहीं मिली जिसकी वजह से बच्चे की मौत हो गई  ग्रामीण भाल सिंह ने बताया कि डिलिवरी के समय लाईट चली गई, इन्वरटर फेल हो गया, मोटरसाईकल की लाईट में डिलीवरी करवाई है। मोमबतीयां लेकर आए। कोई अधिकारी अब तक नहीं मिला, इससे पहले इन समस्याओं के लिए अधिकारियों को अवगत करवा चुके है। स्थानिय विधायक सुभाष बराला को भी बता चुके है। एंबुलैस व लाईट होता तो यह हादसा ना होता। अब हम इसके बारे में उपायुक्त महोदय से मिलेगे व समस्या से अवगत करवाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *