बवानीखेड़ा के सामान्य हस्पताल में नि:शुल्क नेत्र जाँच शिविर लगाया गया। जिसमें भिवानी के जालान हस्पताल के डॉक्टर अमित ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कैम्प में सभी मरीज़ों को आँखो कि सुरक्षा को लेकर टिप्स दिये , सामान्य हस्पताल के मेडिकल ऑफ़िसर डॉक्टर नीरज कोशिक ने बताया की कैम्प का मुख्य उद्देश्य भारत सरकार द्वारा 2020 तक आम नागरिकों में आँखों की बीमारी सफ़ेद मोतियाबिंद को जड़ से मिटाना है। उन्होंने बताया कि जिन मरीज़ों के लिये आँखों के ऑपरेशन कि ज़रूरत होगी उनका ऑपरेशन भिवानी के किशन लाल जालान हस्पताल में नि:शुल्क किया जाएगा !