रतिया, 7 सितम्बर : रतिया केटी कालेज के छात्र छात्राएं बस समस्या को लेकर पिछले काफी समय से परेशान है। अपनी इस समस्या को लेकर कॉलेज विद्यार्थी पहले भी अधिकारियों से गुहार लगा चुके मगर उनकी इस समस्या का अब तक कोई समाधान नही हुआ। जिससे नाराज सभी छात्र छात्राओं ने हरियाणा छात्र यूँनीयन के बैनर तले प्रदर्शन किया और बस अड्डे के गेट पर ताला जड़ दिया। प्रदर्शन के दौरान छात्र छात्राओं ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए अपना रोष जताया।
छात्र छात्राओं के इस प्रदर्शन को समर्थन दे रहे शहीद भगत सिंह नोजवान सभा के जिला सचिव पलविंद लाली को पुलिस ने हिरासत में लेना चाहा, मगर छात्रों के हंगामे को देखते हुए पुलिस को पलविंद लाली को छोड़ना पड़ा। छात्रों का आरोप है कि वे लोग कई बारे अपनी इस समस्या को लेकर उच्चाधिकारीयों से मिल चूके हैं लेकिन इसका अभी तक कोई समाधान नही निकला जिसके कारण उन्हें यह कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ा। छात्रों ने चेतावनी दी है अगर जल्द की इस समस्या का समाधान नही हुआ तो रोडजाम करने से भी पीछे नहीं हटेंगे।