चंडीगढ़, (ब्यूरो)। हरियाणा सरकार ने गेस्ट टीचर्स को बड़ी राहत दी है। हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 जनवरी 2019 से गेस्ट टीचर्स के वेतन में साल में दो बार बढ़ोतरी होगी। उन्होंने बताया कि हरियाणा में 13771 गेस्ट टीचर्स कार्यरत हैं और फिलहाल जो बढ़ोतरी हुई है उससे गेस्ट टीचर्स को सालाना करीब 87 करोड़ का लाभ होगा। वित्त मंत्री ने बताया कि सरकार ने गेस्ट टीचर्स के वेतन में बढ़ोतरी करते हुए इसे 26 हजार रूपये से लेकर 36 हजार रूपये तक कर दिया है। पहले जेबीटी और ड्राइंग टीचर्स को 21 हजार 715 रूपये मिलते थे अब उन्हें 26 हजार रूपये हर महीने मिलेंगे। वहीं टीजीटी को 24 हजार 1 रूपये की जगह 30 हजार रूपये मिलेंगे। पीजीटी और लेक्चरर को 29 हजार 715 की जगह 36 हजार रूपये मासिक वेतन मिलेगा। उन्होंने बताया कि हरियाणा में गेस्ट टीचर्स के तौर पर 6252 जेबीटी, 5554 टीजीटी और 1925 पीजीटी कार्यरत हैं। इन्हें पहले सालाना करीब 392 करोड़ वेतन मिलता था, जो बढ़कर 479 करोड़ हो गया है।