Saturday , 5 April 2025

हेड मास्टर छात्राओं का पकड़ता है हाथ, करता है डबल मीनिंग बातें, क्यों लेके जाता है होटल में…. देखिए पूरी खबर

सोनीपत (संजीव घनगस )। शिक्षक दिवस के मौके पर बुधवार को देशभर के शिक्षण संस्थानों में जहां अध्यापकों को सम्मान मिला, वहीं दूसरी ओर सोनीपत के उपमंडल खरखौदा का राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गुरुजनों की काली करतूतों से शर्मसार हो गया। कन्या स्कूल में कार्यकारी प्राचार्य द्वारा कुछ महिला अध्यापकों की मिलीभगत से छात्राओं का यौन शोषण कराने का शर्मनाक व सनसनीखेज मामला सामने आया है। छात्राओं ने अध्यापकों पर ऐसे आरोप लगाए हैं, जिन्हें सुन हर कोई दंग रहा जाए। छात्राओं ने शिक्षकों की अश्लीलता का काला चिट्ठा उजागर किया है। इस मामले का पता जब जिला शिक्षा अधिकारी जिले सिंह को चला तो वह आनन-फानन स्कूल पहुंचे और छात्राआंे से बात की। छात्राओं ने शिक्षा अधिकारी को बताया कि स्कूल का हेड मास्टर लड़कियों का हाथ पकड़ता है, डबल मीनिंग में बातें करता है। छात्राआंे ने कहा कि स्कूल हेड मास्टर का चाल-चलन बिल्कुल ठीक नहीं है।

 

 

 

छात्राओं ने बताया कि स्कूल में कार्यकारी प्राचार्य का पद संभाल रहे राजबीर नैन का आचरण ठीक नहीं है। वह आए दिन छात्राओं को यौन शोषण के लिए उकसाते हैं। वहीं कुछ महिला अध्यापकों की मदद से छात्राओं को होटलों तक में भी भेजा जाता है। उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले ही कई छात्राओं को सुबह स्कूल से लेकर जाया गया और छुट्टी होने से पहले उन्हें वापस छोड़ दिया गया। इस मामले को जब जिला शिक्षा अधिकारी जिलेसिंह के संज्ञान में लाया गया तो वह बुधवार की सुबह निरीक्षण करने स्कूल पहुंचे। उन्होंने विभिन्न कक्षाओं में जाकर छात्राओं से पूछताछ की तो मामला स्पष्ट हो गया। छात्राओं ने अधिकारी के सामने स्कूल के बिगड़ते माहौल के बारे में सब खुलकर बताया और स्कूल स्टाफ को तुरंत प्रभाव से बदलवाने की गुहार लगाई। गौरतलब है कि पिछले सप्ताह इसी स्कूल की छात्राओं की आपस में लड़ाई हुई थी जिसमें चाकूओं से भी वार हुए थे। निरीक्षण के लिए पहुंचे डीईओ को छात्राओं ने बताया कि इस लड़ाई के समय भी स्कूल स्टाफ मौन बना रहा और किसी ने बीचबचाव तक नहीं किया।

 

 

 

खरखौदा कन्या स्कूल की छात्राओं ने कई अध्यापकों पर छात्राओं के शोषण का आरोप लगाया है। मैंने पूरे स्कूल स्टाफ से स्पष्टीकरण लिया है और इसकी रिपोर्ट मुख्यालय भेज रहा हूं। आरोपित अध्यापकों पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई के साथ ही पुलिस कार्रवाई भी होगी।
जिले सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी, सोनीपत

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *