यमुनानगर,(वीणा अरोड़ा )। हिमाचल प्रदेश में पहाड़ों पर हो रही मूसलाधार बारिश, मैदानी क्षेत्र की बरसाती नदियों पर कहर बन कर टूट रहा है। बीती रात से यमुनानगर की बरसाती नदी में पानी के साथ हिमाचल के पहाड़ों से कई जीव-जंतु भी बहकर पानी में आ रहे हैं। आज सुबह पानी में बहकर आई करीब आधा दर्जन बकरियों को नदी के किनारे रह रहे लोगों ने अपनी जान-जोखिम में डाल कर बचा लिया। वहीं, नदी किनारे हो रहे खनन में खनन कर रहीं कंपनियों का काफी सामान भी पानी में फंस गया है। तेज बहाव से अचानक आए पानी से नदी में खनन कर रहीं कई जेसीबी मशीनें भी पानी में पानी में फंस गई हैं।