नई दिल्ली, (डेस्क)। केंद्रीय विमानन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने कहा है कि देश में हवाई जहाज का किराया ऑटो से भी सस्ता हो गया है। इसके लिए मंत्री जी ने बाकायदा इसका गणित भी समझाया है। बता दें केंद्रीय विमानन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने आज यूपी के गोरखपुर में एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का लोकार्पण करने पहुंचे थे। सिन्हा ने कहा कि वर्तमान में ऑटो का किराया 10 रुपये प्रति किलोमीटर है, जबकि विमान में सफर के लिए करीब चार रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से ही किराया खर्च करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश के साथ ही पूरे देश में विमानन क्रांति की लहर चल रही है।
सिन्हा ने आंकड़ों को गिनाते हुए कहा कि वर्तमान में नागर विमानन क्षेत्र में क्रांति साफ तौर पर देखी जा सकती है। वर्ष 2013 में विमान से सफर करने वाले घरेलू यात्रियों की संख्या करीब छह करोड़ थी, जो वर्ष 2018 में बढ़कर 12 करोड़ हो गई है। यही नहीं सिन्हा ने कहा कि पहले के मुकाबले एयरपोर्ट और फ्लाइटों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। आंकड़े गिनाते हुए उन्होंने कहा कि वर्ष 2013 में पूरे देश में जहां सिर्फ 75 हवाई अड्डे थे, वहीं आज यह संख्या 100 हो गई है। साथ ही, जिस तरह से हवाई अड्डों पर महज दो से तीन उड़ानों की सुविधा थी, यह संख्या भी बढ़कर 30 पहुंच गई है।