Friday , 20 September 2024

ड्राइवर की लापरवाही के चलते बस से गिरकर घायल हुई छात्रा

पलवल, 3 सितम्बर(सौरभ वर्मा): पलवल में हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर ने कॉलेज की एक छात्रा को उसके स्टॉप पर ना उतारकर एक किलोमीटर दूर ले जाकर उतारा, जिसके कारण हड़बड़ी में  उतरते हुए छात्रा बस से नीचे गिरकर घायल हो गई। लोगों के शोर मचाने पर चालक -परिचालक धमकी देकर बस लेकर चलते बने। घायल लड़की को बेहोशी की हालत में इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार छात्रा होडल के महारानी किशोरीबाई कालेज से पढ़कर हरियाणा रोडवेज की बस से अपने घर बघौला गाँव जा रही थी। लेकिन चालक ने छात्रा के कहने के बावजूद बस को बघौला गाँव के बस स्टॉप पर नहीं रोका। छात्रा के शोर मचाने पर गुस्साए चालक ने छात्रा को जल्दी से उतरने को कहा, हड़बड़ी में युवती चलती बस से नीचे कूद गई और घायल होकर बेहोश हो गई।
छात्रा के माता -पिता  बताया कि चालक -परिचालक उन्हें धमकियां देकर गए है। एक तरफ प्रदेश और केंद्र सरकार बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओं की बात करते हैं और वहीं दूसरी तरफ सरकारी कर्मचारी इस तरह की हरकत करके सरकार के मंसूबों पर पानी फेरने में लगे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *