नई दिल्ली: टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 1-3 हारकर गम में डूबी हुई है। रविवार को ही इंग्लैंड ने साउथम्पटन के रोज बाउल स्टेडियम में चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन इंग्लैंड ने भारत को 60 रन से हरा दिया। वहीं टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का 3 सितंबर को जन्मदिन है। उन्हें आईसीसी और बीसीसीआई ने ट्वीट कर बधाई दी है। शमी के फैंस के भी बधाई संदेश लगातार आ रहे हैं.
He has 223 international wickets to his name, with his Test best of 5/28 coming against South Africa in Johannesburg this year. Happy birthday to @MdShami11!
Is he India's premier paceman in Tests right now? pic.twitter.com/fYJ8bwcGxR
— ICC (@ICC) September 3, 2018
आईसीसी और बीसीसीआई ने तीन सितंबर को उनके जन्मदिन की तारीख मानते हुए मोहम्मद शमी को बधाई तो दी है लेकिन कुछ साइट्स पर उनका जन्मदिन 3 सितंबर 1990 की जगह 9 मार्च 1990 दिखाया जा रहा है। ऐसे में मोहम्मद शमी ने खुद आईसीसी के बधाई ट्वीट को रीट्वीट कर एक तरह से अपने जन्मदिन को 3 सितंबर के ही होने की पुष्टि की है।
Happy Birthday @MdShami11. Here's a little recap of Shami 'swinging' his way to a fifer and sealing the deal for #TeamIndia. This is right out of our archives! 😎👏🏻 pic.twitter.com/itt6Dka2Sd
— BCCI (@BCCI) September 3, 2018
वहीं क्रिकेट पर अाधारित कई वेबसाइट में उनकी जन्म तारीख 9 मार्च ही दिख रही है जिससे फैंस में भ्रम भी पैदा हो गया है। गूगल में सर्च करने पर भी तारीख 9 मार्च ही आ रही है।