रोहतक, 1 सितम्बर : एशियन गेम्स में रोहतक के मायना गांव के बाक्सर अमित पंघाल ने गोल्ड मैडल जीत लिया है। अमित ने 49 किलो ग्राम भारवर्ग की फाइनल में उजबेकिस्तान के हसनबॉय दुश्मातोव को हराया। हसनबॉय ने रियो ओलंपिक में गोल्ड मेडल हासिल किया था। अमित की इस जीत पर मायना गांव में खुशी का माहौल है। गांव वालों व परिजनों ने नाच गाकर खुशी का इजहार किया। इससे पहले अमित ने कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मैडल हासिल किया था। अमित ने वर्ष 2017 में एशियन चैंपियनशिप में कांस्य पदक हासिल किया था।
अमित पंघाल का जन्म 16 अक्टूबर 1995 को हुआ था। दिसंबर 2009 में बॉक्सिंग की शुरूआत मायना गांव से ही की थी। राज्य स्तरीय की अनेक चैंपियनशिप में उसे बेस्ट बॉक्सर का खिताब हासिल हुआ। नेशनल में भी बेहतर बाक्सिंग का प्रदर्शन किया। अमित पंघाल ने वर्ष 2017 में एशियन चैंपियनशिप में कांस्य पदक हासिल किया था। वर्ल्ड चैंपियनशिप मंे भी उसने भारत का प्रतिनिधित्व किया था।