Thursday , 19 September 2024

फतेहाबाद : डाकघर में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का शुभारंभ

फतेहाबाद, 1 सितम्बर(जितेंद्र मोंगा): फतेहाबाद के मुख्य डाकघर में आज इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन अनुसूचित जनजाति एवं वित्त विभाग की चेयरपर्सन सुनीता दुग्गल ने रिबन काटकर किया। इस अवसर पर फतेहाबाद के उपायुक्त जे.के. आभीर भी उपस्थित रहे।

मीडिया से बातचीत करते हुए सुनीता दुग्गल ने बताया कि डाकघरों में खुलने वाले इस इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से आम जनता को काफी फायदा होगा। खासकर ग्रामीण आंचल में लोगों को बैंकिंग की सुविधा मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि पोस्ट ऑफिस लगभग हर जगह पर होते हैं और अब उन्हें पेमेंट बैंक के रूप में प्रयोग किया जा सकेगा।

बता दें मनरेगा, पेंशन और अन्य सुविधाओं को लेकर मिलने वाली पेमेंट के लिए भी अब लोगों को शहरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। डाकघरों में जाकर इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से वह पेमेंट ले सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *