गुरुग्राम, 1 सितम्बर(सतीश कुमार राघव): गुरुग्राम में पीछले तीन महीनों में ही केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं पर काम करते हुए बैंकों ने सबसे ज्यादा बीमा करके गुरुग्राम को प्रथम स्थान दिलाया है।
बता दें केंद्र सरकार ने लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए तीन महत्वपूर्ण योजनाओं की शुरुआत की थी, जिसमें प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, मुद्रा योजना जैसी योजनाओं से लोगों को काफी फायदा हुआ है। वहीं इन इन योजनाओं में पूरे हरियाणा में गुरुग्राम प्रथम स्थान पर रहा। गुरुग्राम में बैंकों ने 11 लाख 8 हजार 517 लोगों का पीएमएसवाई के अंतरर्गत बीमा किया गया है, इसके अलावा जीवन ज्योति योजना के तहत 34 हजार 304 लोगों को फायदा मिला तो मुद्रा योजना में गुरुग्राम का दूसरा स्थान रहा औऱ इसमें 3 लाख 13 हजार 604 लोगों को इसका फायदा मिला। जिसमें हरियाणा का कुल डिपोजीट कैश लगभग 3 लाख 77 हजार करोड रुपए है।
गुरुग्राम में 900 बैंक है जिसमें करीब सभी बैंकों की तरफ से अपने टारगेट को 3 महीने में पूरा किया है और इसका फायदा लोगों को भी मिला है। वहीं एलडीएम की तरफ से लोगों से ये अपील की है कि वो अपने नजदीकी बैंक में संपर्क करे औऱ इन योजनाओं का फायदा उठाये। गुरुग्राम में सभी बैंकों को केंद्र सरकार की हिदायत है कि लोगों को इन योजनाओं के तहत फायदा दे। उन्होंने ये भी अपील की है कि लोगों में जागरुकता आयेगी तो इसका फायदा भी पूरा मिल पायेगा।