Wednesday , 18 September 2024

प्रधानमंत्री की उज्ज्वला योजना के तहत मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव ने बांटे गैस सिलेंडर

पलवल, 1 सितम्बर(सौरभ वर्मा): मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव दीपक मंगला ने शनिवार को पलवल की कृष्णा कॉलोनी में उज्जवला योजना के तहत 25 महिलाओं को गैस सिलेंडर वितरित किए। इस मौके पर नगर परिषद की चेयरपर्सन इंदु भारद्वाज,पार्षद धर्मवीर राणा,पार्षद रंनू भड़ाना भी मौजूद थे।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को घरेलू रसोई गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए उज्जवला योजना शुरू की। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना पैट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सहयोग से चलाई जा रही है। योजना के तहत मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव दीपक मंगला ने पलवल की कृष्णा कॉलोनी में बीपीएल परिवार की महिलाओं को रसोई गैस सिलेंडर वितरित किए। दीपक मंगला ने कहा कि देश की बागडोर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब परिवार की महिलाओं को चूल्हे से निजात दिलाने के लिए उज्जवला योजना शुरू की।

योजना के तहत देश भर में बीपीएल परिवार के लाभार्थीयों को निशुल्क गैस कनैक्शन वितरित किए गए है। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहरलाल के कुशल नेतृत्व में पलवल जिला में भी बीपीएल परिवार को लोगों को उज्जवला योजना के अंर्तगत गैस सिलेंडर वितरित किए गए है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में विकास कार्यो को गति प्रदान की जा रही है। लोगो को पूर्व की सरकारों व वर्तमान भाजपा सरकार में किए गए विकास कार्यो की तुलना करनी चाहिए। भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास को लेकर कार्य कर रही है। पलवल जिला के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने लोगों से सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *