Sunday , 10 November 2024

लूट व चोरी की घटनाओं से नाराज व्यापारी व सामाजिक संस्थाओं ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

हिसार, 31 अगस्त : शहर में लगातार हो रही चोरी व लूटपाट के विरोध में व्यापारी व सामाजिक संस्थाओं ने सरकार की विफलता के खिलाफ नागोरी गेट के बहार जोरदार प्रदर्शन करते हुए धरना दिया। प्रदर्शन में भारी संख्या में हर ट्रेड के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। प्रदर्शनकारियों ने लगातार एक महीने से हो रही चोरी व लूटपाट के माल की बरामदगी ना करने व अपराधियों पर अंकुश ना लगाने पर भारी आक्रोश जताया।

प्रदर्शन कर रहे व्यपारियों एवं सामाजिक संस्थाओं ने फैसला लिया अगर 10 दिन में पुलिस ने चोरी का माल बरामद नहीं किया तो आंदोलन तेज किया जाएगा। इस दौरान व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने पत्रकारों को बताया कि शहर में चोरी व लूटपाट की वारदात करने वाले अपराधियों को पकड़ कर पुलिस चोरी का माल अब तक बरामद नहीं कर पाई है। जिसके कारण व्यपारियों में पुलिस प्रशासन के प्रति गहरा रोष है। उनका कहना है कि हरियाणा सरकार प्रदेश में कानून व्यवस्था ठीक होने का दावा करते नहीं थकती है। जबकि हकीकत उससे बिल्कुल परे है। आज हरियाणा में व्यापारी, उद्योगपति व आम जनता के साथ साथ हमारी बहन बेटियां तक सुरक्षित नहीं है।

सरकार ने व्यापारी व आम जनता की सुरक्षा तो राम भरोसे छोड़ रखी है। जिसके कारण प्रदेश के व्यापारी व उद्योगपतियों का सरकार पर से भरोसा उठता जा रहा है। हरियाणा सरकार को झूठी घोषणाएं व झूठे वादे करने की बजाए कानून व्यवस्था में सुधार लाने के लिए प्रभावशाली कदम उठाने चाहिए। समाजसेवी जगदीश जिंदल ने बताया कि प्रदेश में जहां भी चोरी व लूटपाट की वारदात हो उस पुलिस चौकी इंचार्ज की जिम्मेदारी फिक्स की जाए। ताकि कोई भी पुलिस अधिकारी अपनी ड्यूटी में लापरवाही ना बरते हुए अपराधियों पर नकेल डालने का काम मजबूती से करेगा। जन संघर्ष समिति के प्रधान गौतम सरदाना ने कहा कि हमारा व्यापारियों को खुला समर्थन है। शहर में हर रोज चोरी व लूटपाट के कारण आज हर व्यापारी दुखी है। जिसके कारण व्यापार प्रभावित हो रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *