फतेहाबाद, 31 अगस्त(जितेंद्र मोंगा): फतेहाबाद पुलिस की सीआईए टीम ने शहर के हिसार रोड से एक नशा तस्कर को काबू किया है। पकड़े गए युवक से पुलिस ने 1670 नशे की गोलियां और तीन एमटीपी किट बरामद की हैं। पकड़ा गया आरोपी जिसकी पहचाना रोहित के रूप में हुई है। फतेहाबाद के अशोक नगर का रहने वाल है जोकि दिल्ली से नशे की खेप लेकर आया था। पुलिस ने आरोपी युवक को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान पुलिस द्वारा आरोपी से आगामी पूछताछ की जाएगी।
इस बारे में जानकारी देते हुए डीएसपी हेड क्वार्टर धर्मवीर पूनिया ने बताया कि आरोपी युवक रोहित इससे पहले भी नशा तस्करी के मामले मे गिरफ्तार हो चुका है। उन्होने बताया कि सीआईए टीम नें रोहित को हिसार रोड से काबू किया और उस से नशे की गोलियां और एमटीपी किट बरामद की गई है। रोहित के द्वारा नशे की गोली और एमटीपी किट को कहां सप्लाई किया जाना था,उसको लेकर पुलिस रोहित से पूछताछ कर रही है। डीएसपी ने बताया कि रोहित दिल्ली के सदर बाजार से नशे की खेप लेकर फतेहाबाद आया था। गौरतलब है कि पुलिस के द्वारा जितने भी नशा तस्करो को पहले पकडा गया है सभी दिल्ली से ही नशे की खेप लेकर फतेहाबाद आए थे, लेकिन फतेहाबाद पुलिस के हाथ मुख्य सप्लायर तक नही पहुँच हैं।