फतेहाबाद, 31 अगस्त(जितेंद्र मोंगा): फतेहाबाद में बीती 27 अगस्त को कष्ट निवारण समिति की बैठक के दौरान राज्यमंत्री कृष्ण बेदी द्वारा सरपंचों को बोले गए अपशब्द के मामले में सरपंचों ने राज्यमंत्री के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सरपंच एसोसिएशन की ओर से आज शहर के पटवार भवन में एक मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें पूरे जिले से दर्जनों सरपंच इस मीटिंग में शामिल हुए।
सरपंचों ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि राज्यमंत्री कृष्ण बेदी ने अपशब्द बोलते हुए सरपंचों का अपमान किया है। इस बात से नराज सरपंचों ने राज्यमंत्री का विरोध करने की ठान ली है। सरपंचों ने एलान किया है कि जब भी राज्यमंत्री कृष्ण बेदी फतेहाबाद आएंगे सरपंचों द्वारा उनका विरोध किया जाएगा। जिले के सभी सरपंचों ने मिलकर आज जिला उपायुक्त के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा।
सरपंच एसोसिएशन के जिला प्रधान राजेंद्र खिलेरी ने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक राज्यमंत्री अपने बोले गए अपशब्दो के लिए सरंपचो से माफ़ी नहीं मांगते तब तक उनका विरोध जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि राज्य मंत्री को जनप्रतिनिधियों का अपमान नहीं करना चाहिए और आज इसी को लेकर पूरे जिले के सरपंच उनके खिलाफ एकत्र हुए हैं। सरंपचो के द्वारा ज्ञापन भी सौपा गया है।