नई दिल्ली, (ब्यूरो)। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए रवाना हो गए। राहुल चीन के रास्ते मानसरोवर की यात्रा पूरी करेंगे। राहुल गांधी अपने आप को शिव भक्त कह चुके हैं और कैलाश यात्रा पर जाने के लिए उन्होंने कई महीने पहले ही सार्वजनिक मंच से इसकी घोषणा की थी। जानकारी के मुताबिक राहुल पहले चीन के बीजिंग रवाना होंगे। इसके बाद वह बीजिंग से लहासा और फिर सागा जाएंगे। राहुल सागा में करीब एक या दो दिन तक रुकेंगे। जिसके बाद मानसरोवर की ओर बढ़ेंगे। मानसरोवर की ऊंचाई समुद्र तल से करीब 15,060 फीट तक है। राहुल वहां एक बेस कैंप में ही रुकेंगे।
क्या कहा था राहुल ने
दिल्ली में आयोजित कांग्रेस की जन-आक्रोश रैली राहुल गांधी ने कहा था, मैं दो-तीन दिन पहले कर्नाटक जा रहा था, मैं प्लेन में सवार था, कि प्लेन अचानक 8 हजार फीट नीचे आ गया। मैं अंदर से हिल गया और लगा कि अब गाड़ी गई। तभी मुझे कैलाश मानसरोवर याद आया। अब मैं आपसे कुछ दिन के लिए छुट्टी चाहता हूं ताकि कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर जा सकूं।
डीजीसीए की रिपोर्ट
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर 26 अप्रैल को दिल्ली से कर्नाटक के हुबली जा रहे विमान के हवा में हिचकोले खाने और इमरजेंसी लैंडिंग कराने के मामले की नागरिक विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने हाल ही में जांच रिपोर्ट सरकार को सौंप दी। एक टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार तकनीकी खराबी पर पायलट काबू नहीं पाते तो अगले 20 सेकेंड में गंभीर परिणाम हो सकते थे। यहां तक की राहुल का विमान क्रैश भी हो सकता था। रिपोर्ट इशारा करती है कि इस तरह की खराबी के पीछे मानवीय चूक हो सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक उस दिन राहुल गांधी का चार्टर्ड विमान अचानक एक तरफ झुकने लगा था और उसमें से आवाज आ रही थी। विमान ऑटो पायलट मोड पर चल रहा था।