Friday , 20 September 2024

पुलिस ने नशे की सप्लाई कर रहे दो युवकों को ढ़ाई किलोग्राम अफीम सहित किया गिरफ्तार

हिसार, 31 अगस्त : मध्यप्रदेश से हिसार में अफीम की सप्लाई कर रहे दो युवकों को पुलिस ने काबू किया है । स्पेशल स्टाफ की टीम ने दो लोगों को एक गाड़ी सहित ढाई किलोग्राम अफीम के साथ बुधवार देर शाम पकड़ा। पकडे गए आरोपियों की पहचान मध्यप्रदेश का रहने वाला गोविंद और हिसार के आर्य नगर का रहने वाला जयसिंह के तौर पर हुई है।

इस बारे में जानकारी देते हुए हिसार के एसपी शिवचरण ने बताया कि पुलिस को सुचना मिली थी कि मध्यप्रदेश से कोई व्यक्ति अफीम लेकर आ रहा है। सुचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए स्पेशल स्टाफ टीम ने मटका चौक व जाट कॉलेज रोड पर नाकेबंदी कर दी। जानकारी के अनुसार गोविंद ट्रेन के जरिए हिसार स्टेशन पहुंचा। जब आरोपी जयसिंह उसे लेने आया तो पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपियों की गाड़ी को रोककर तलाशी ली तो दोनों की कमर पर बंधे अंगोछे में से अफीम बरामद हुई। पुलिस को तलाशी के दौरान एक व्यक्ति से डेढ़ किलोग्राम व दूसरे से 1 किलोग्राम अफीम बरामद हुई।

पुलिस ने दोनों आरोपियों को कब्जे में लेकर जाँच शुरू कर दी है।
वहीं शहर में हुई 20 चोरियों का सुराग लगाकर चोरों को पकड़ने में भी पुलिस ने सफलता हासिल की है। इस बात का खुलासा एसपी शिवचरण ने प्रैस वार्ता के दौरान किया। उन्होंने शहरवासियों से पुलिस का सहयोग करने की अपील की ताकि शहर में चोरी जैसी घटनाओं को रोका जा सके। एसपी ने कहा कि शहर में चोरी की वारदातों को रोकने के लिए शहर में नए कैमरे भी लगाए जा रहे हैं।

एसपी ने बताया कि यह नशा दिल्ली से सप्लाई किया जाता है और मुख्य तस्कर हर बार किसी नए व्यक्ति को अफीम की डिलवरी देने के लिए भेजता था। उन्होंने बताया कि ये लोग ट्रेन के पिल्लर नंबर बताकर वहां पर पहले से मौजूद व्यक्ति से पैसे लेकर उसे अफीस सप्लाई करते थे। एसपी शिवचरण ने बताया कि नशे पर अंकुश लगाने के लिए पिछले दिनों पंजाब, दिल्ली, राजस्थान और हरियाणा प्रदेश के पुलिस अधिकारियों की मीटिंग हुई थी और उस मीटिंग में अलग-अलग राज्यों की पुलिस के तालमेल के लिए विचार किए गए थे। उन्होंने बताया कि यदि कोई बाहर को युवक यहां पर नशे का सामान सप्लाई करते पाया जाता है तो वहां की पुलिस भी इस बारे कार्रवाई कर मुख्य सरगना तक पहुंचने का प्रयास करेगी।

एसपी ने बताया कि यह नशा दिल्ली से सप्लाई किया जाता है और मुख्य तस्कर हर बार किसी नए व्यक्ति को अफीम की डिलवरी देने के लिए भेजता था। उन्होंने बताया कि ये लोग ट्रेन के पिल्लर नंबर बताकर वहां पर पहले से मौजूद व्यक्ति से पैसे लेकर उसे अफीस सप्लाई करते थे। एसपी शिवचरण ने बताया कि नशे पर अंकुश लगाने के लिए पिछले दिनों पंजाब, दिल्ली, राजस्थान और हरियाणा प्रदेश के पुलिस अधिकारियों की मीटिंग हुई थी और उस मीटिंग में अलग-अलग राज्यों की पुलिस के तालमेल के लिए विचार किए गए थे। उन्होंने बताया कि यदि कोई बाहर को युवक यहां पर नशे का सामान सप्लाई करते पाया जाता है तो वहां की पुलिस भी इस बारे कार्रवाई कर मुख्य सरगना तक पहुंचने का प्रयास करेगी।

एसपी शिवचरण ने प्रेस वार्ता में बताया कि शहर पुलिस ने अभी हाल ही में शहर में हुई 20 चोरियों का सुराग लगा चोरों को पकडऩे में सफलता हासिल की है। उन्होंने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि वे भी पुलिस का सहयोग करें ताकि शहर में चोरी जैसी घटनाओं को रोका जा सके। एसपी ने कहा कि शहर में चोरी की वारदातों को रोकने के लिए शहर में नए कैमरे भी लगाए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *