Sunday , 10 November 2024

पेट्रोल डीजल की बेतहाशा बढ़ोतरी से नराज इनसो ने सड़कों पर उतर कर सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

 

भिवानी 30 अगस्त : इंडियन नेशनल स्टूडेंट आग्रेनाईजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिगिवजय चौटाला के दिशा निर्देश पर इनसो ने आज पूरे हरियाणा में सडक़ों पर उतरकर केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ विरोध का बिगुल बजाया। भिवानी जिला इनसो इकाई ने स्थानीय देवी लाल सदन से इक्ट़्ठा होकर महम गेट, चिडियाघर होते हुए उपायुक्त की अनुपस्थिति में डीआरओ संजय बिश्रोई के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंपा।

इनसो नेताओं ने फिर से पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाने को लेकर भाजपा सरकार की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा जिस प्रकार सरकार आए दिन दाम बढ़ा रही है उससे तो यह लगता है कि भाजपा को जनता को परेशान करने में विकृत सुख मिलता है। उन्होंने सरकार पर देश की जनता को धोखा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि साल 2014 के आम चुनाव में भाजपा ने तेल के बढ़ते दामों को मुद्दा बनाकर जनता को विश्वास में लिया था। लेकिन उसके पश्चात सत्ता हासिल करने पर अब तक दस बार पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि कर चुकी है। यह जनता के साथ विश्वासघात है। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा ने सत्ता में आने के लिए झूठ का सहारा लिया, नहीं तो आज जब अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम कम होने के बावजूद भी इसका लाभ जनता को नहीं मिल रहा।

 

इनसो ने भाजपा को याद दिलाया कि मई 2014 में कच्चे तेल की कीमत 106 डॉलर प्रति बैरल थी और तब पैट्रोल का दाम 71.41 और डीजल 55.49 रुपए प्रति लीटर था। उस वक्त पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 9.48 और डीजल पर 3.56 रुपए प्रति लिटर था। वहीं पेट्रोल पर वेट 20 प्रतिशत और डीजल पर 12.07 प्रतिशत था। उन्होंने कहा कि अब अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम घटे हैं। आज कच्चा तेल 76.64 डॉलर प्रति बैरल के हिसाब से मिल रहा है लेकिन उस पर जो उत्पाद शुल्क है सरकार द्वारा बढ़ाकर पेट्रोल पर 19.48 और डीजल पर 15.33 रुपए प्रति लीटर कर दिया है। वहीं हरियाणा में पेट्रोल पर वैट 26.25 प्रतिशत और डीजल पर 17.22 प्रतिशत के हिसाब से जनता से वसूला जा रहा है। उन्होंने कहा कि इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिगिवजय चौटाला के दिशा निर्देश पर समस्त इनसो महामहिम राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बढ़े हुए दामों को वापिस लेने की मांग करती है ताकि आम आदमी नाजायज तरीके से की गई बढ़ोतरी से निजात पा सके।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *