यमुनानगर, 30 अगस्त(वीणा अरोड़ा): यमुनानगर के बेलगढ में एक बार फिर से अवैध माइनिंग को लेकर फायरिंग का मामला सामने आया है। दरअसल इस बार अवैध माइनिंग को लेकर हरियाणा व उत्तर प्रदेश के माइनिंग माफिया के बीच फाइरिंग हुई, जिसमें यमुनानगर के एक युवक को गोली लगी। घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। वहीं मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस जांच में जुटी।
बता दें यमुनानगर के गांव बेलगढ में माइनिंग पर प्रतिबंध लगा हुआ है। बावजूद इसके यहाँ माफिया धडल्ले से अवैध माइनिंग को अंजाम दे रहा है और ऐसे में अधिकारीयों की चुप्पी कहीं ओर ही इशारा करती है।
बता दे कि लंबे समय से अवैध माइनिंग का धंधा इस इलाके में फैला है, लेकिन कार्यवाही आज तक न के बराबर हुई है और यही कारण है कि बेलगढ में पहले भी माइनिंग को लेकर फायरिंग हुई थी और नाम पूर्व मंत्री निर्मल सिंह पर लगा था। अभी वो मामला ठंडा भी नही हुआ कि इस बार वीरवार की देर रात अवैध खुदाई को लेकर उत्तर प्रदेश व यमुनानगर के खनन कारोबारियों के बीच जमकर फाइरिंग हुई। इस फायरिंग में खिजराबाद निवासी कवरपाल को गोली लगी हालाकि समय रहते पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को अस्पताल भर्ती करवाया जहाँ से डाक्टरों ने उसे पीजीआई चंडीगढ रेफर कर दिया लेकिन घायल के परिजन उसे निजी अस्पताल में ले गए
बेलगढ में गोली चलने की सूचना मिलते ही पुलिस ने रात को ही घटना स्थल का जायजा लेने के बाद आरोपियों की तलाश के लिए गांव भडथा में छापेमारी भी की तो वहीं घटना उत्तर प्रदेश की जगह पर होने के कारण रात को ही उत्तर प्रदेश पुलिस भी मौके पर पहुंची। हालाकि इस मामले में अब यमुनानगर पुलिस काम कर रही है। पुलिस की माने तो फायरिंग हुई है और उसमें एक व्यक्ति घायल हुआ है लेकिन फायरिंग के पूरे मामले में अब पुलिस आरोपियों की धडपकड के लिए छापेमारी कर रही है।