नई दिल्ली, (ब्यूरो)। नोटबंदी लागू होने के बाद 500 और 1,000 रुपये के नोटों का 99.3 प्रतिशत बैंको के पास वापस आ गया है। यह जानकारी रिजर्व बैंक की 2017-18 की वार्षिक रिपोर्ट में दी गई है। मतलब कि बंद नोटों का एक काफी छोटा हिस्सा ही वापस नहीं आया। सरकार ने 8 नवंबर, 2016 को नोटबंदी की घोषणा करते हुए कहा था कि इसके पीछे मुख्य मकसद कालाधन और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाना है। नोटबंदी के समय 500 और 1,000 रुपये के 15.41 लाख करोड़ रुपये के नोट चलन में थे। रिजर्व बैंक की रिपोर्ट में कहा गया है कि इनमें से 15.31 लाख करोड़ रुपये के नोट बैंकों के पास वापस आ चुके हैं। इसका मतलब है कि बंद नोटों में सिर्फ 10,720 करोड़ रुपये ही बैंकों के पास वापस नहीं आए हैं।

A customer waits to deposit 1000 Indian rupee banknotes in a cash deposit machine at bank in Mumbai, India, November 8, 2016. REUTERS/Danish Siddiqui