Sunday , 24 November 2024

सपा में हासिये पर चल रहे शिवपाल ने बनाई अलग पार्टी

लखनउ, (ब्यूरो)। समाजवादी पार्टी (सपा) में लगातार उपेक्षा और हासिये पर चल रहे शिवपाल यादव के अब बागी तेवर खुलकर सामने आ गए है। पूर्व मंत्री शिवपाल यादव ने अपनी अलग पार्टी ‘समाजवादी सेक्युलर मोर्चा’ का गठन कर दिया है। उन्होंने कहा कि समाजवादी सेक्युलर मोर्चा उत्तर प्रदेशमें नया राजनीतिक विकल्प होगा। इसके जरिए वह छोटे दलों को जोड़ेंगे। शिवपाल के अलग मोर्चे के गठन पर पूर्व मुख्यमंत्री और उनके भतीजे अखिलेश यादव ने कहा है कि जैसे चुनाव नजदीक आएगा तमाम चीजें देखने को मिलेंगी, फिर भी सपा की साइकिल बढ़ती ही रहेगी।

 

वहीं, शिवपाल सिंह ने कहा कि सपा में अपनी इज्जत न होने से मैं आहत हूं। मुझे किसी भी मीटिंग में नहीं बुलाया जाता था। उन्होंने ये भी कहा कि उस पार्टी में अब नेताजी का भी सम्मान नहीं किया जाता है। उनकी उपेक्षा से मैं बहुत दुखी हूं। उन्होंने कहा कि जिस किसी का भी सम्मान सपा में नहीं हो रहा है, वे हमारी पार्टी में आ जाएं। उन्होंने भाजपा में जाने की बात को अफवाह बताया। मालूम हो कि मंगलवार को सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव और पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव के बीच काफी देर गुफ्तगू हुई थी। सूत्रों के मुताबिक दोनों के बीच सेक्युलर मोर्चे को लेकर अहम बातचीत हुई थी। इससे पहले लोहिया ट्रस्ट की बैठक में सोमवार को ही मुलायम-शिवपाल ने ट्रस्ट के कार्यों की गहन समीक्षा और आगामी लोकसभा चुनाव पर चर्चा की थी। इसके अगले ही दिन दोनों एक साथ फिर बैठे। इस दौरान एक शिवपाल समर्थक नेता की ओर से गठित सेक्युलर मोर्चे को लेकर रणनीति बनाई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *