जींद, 29 अगस्त : मंगलवार को जींद पहुंचे हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कांग्रेस राज आने पर बुर्जुगों को 3000 रूपये महीना बुढ़ापा पेंशन देने की घोषणा की है। बता दे भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने जीन्द में पटियाला चौक पर सुरेश गोयत के निवास पर पत्रकारों से बात करते हुए इस बात की घोषणा की।
वहीं इस दौरान भूपेंद्र हुड्डा ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा राज में लोगों को बिजली आधी मिल रही है और रेट दुगने लिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज आने पर लोगों को बिजली फूल मिलेगी और दाम आधे होंगे। पत्रकारों से बात करते हुए उन्हें यहाँ तक कहा कि आगामी चुनाव में बीजेपी का सुपड़ा साफ हो जाएगा और कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस में किसी भी प्रकार की कोई गुटबजी नहीं है, सब अपने अपने तरीके से कांग्रेस को मजबूत करने में लगे हैं। वहीं भूपेंद्र हुड्डा ने भाजपा पर गुटबाजी का इल्जाम लगते हुए कहा कि गुटबाजी तो बीजेपी में है। उनके नुमाइंदे रविंद्रजीत क्या क्या कहते नजर आ रहे है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार अंतरराष्ट्रीय खिलाडिय़ों का कोई सम्मान नहीं कर रही। बड़े शर्म की बात है कि एयरपोर्ट पर जब ये खिलाड़ी अवार्ड जीतकर आते हैं तो सरकार का कोई नुमाइंदा इन्हें रिसिव करने तक नहीं जाता।
हरियाणा में चहुंओर अव्यवस्था का आलम बना हुआ है। कर्मचारी, व्यापारी, मजदूर, किसान और युवा वर्ग परेशान होकर सड़कों पर उतरा हुआ है। बहू-बेटियां पूरी तरह से असुरक्षित है। इस माहौल से साफ है कि हरियाणा में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है। प्रदेश के लोग इस बात की बाट जोह रहे है कि कब चुनाव आएं और कब नकारा सिस्टम से छुटकारा मिले। \ इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री ने अपोलो चौक के नजदीक जिला पार्षद सतपाल सत्तू के कार्यालय में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम को संबोधित किया। वहीं वे इनेलो विधायक डॉ. हरिचंद मिढ़ा के निधन पर उनके निवास पर शोक जताने पहुंचे।
उन्होंने कहा कि डॉ. हरिचंद मिढ़ा का व्यक्तित्व हमेशा सराहनीय रहेगा। क्योंकि उन्होंने सदा साकारात्मक तौर पर राजनीति की। उनकी राजनीति में सामाजिक और धार्मिक दोनों गुणों का मेल था। हुड्डा ने एक सवाल के जवाब में कहा कि जिस तरह से जनक्रांति यात्रा में लोगों का सैलाब उमड़ रहा है, उसके दम पर वे दावा ठोंक सकते है कि हरियाणा में केवल कांग्रेस ही ऐसी पार्टी है, जो जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेगी। उन्होंने कहा कि फूट कांग्रेस में नहीं, बल्कि भाजपा में हैं। इसलिए भाजपा फूट से फट रही है। भाजपा के मंत्री राव इंद्रजीत का नाम लेने के साथ-साथ अन्य नेताओं को आधार बनाकर उन्होंने कहा कि जनहितैषी काम न होने के कारण भाजपाई खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।