पलवल,28 अगस्त(सौरभ वर्मा): जिला शिक्षा अधिकारी सुमन नैन ने हथीन ब्लॉक के दर्जनों स्कूलों का औचक निरक्षण किया। निरक्षण के दौरान रुपडाका के निवासियों ने जिला शिक्षा अधिकारी को मुख्याध्यापक के समय पर नहीं आने और छात्र छात्राओं को मिड डे मिल का खाना न देने के आरोप लगाए। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी ने ग्रामवासियों की समस्या के मद्देनजर मुख्याध्यापिका की जाँच के लिए एक टीम का गठन कर निष्पक्ष जाँच कराए जाने का ग्रामवासियों को आश्वाशन दिया है।
जिला शिक्षा अधिकारी सुमन नैन ने बताया कि हथीन खंड के गांवो के सरकारी स्कूलों की काफी शिकायत मिल रही थी। शिकायतों के आधार पर बच्चों के भविष्य के मद्देनजर उन्होंने हथीन खंड के गांवो के सरकारी स्कूलों का औचक निरक्षण किया। निरक्षण के दौरान गांव रुपडाका के सरकारी स्कूल में कई प्रकार की खामियां पाई गई। जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी ने संज्ञान लेते हुए निष्पक्ष जाँच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले अध्यापको को किसी हालत में बख्शा नहीं जाएगा और अगर कोई अध्यापक स्कूल में समय पर नहीं आता है या कक्षा में नहीं पढ़ाता तो ऐसे अध्यापकों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही अम्ल में लाई जाएंगी।