घरौंडा, 28 अगस्त : घरौंडा बीडीपीओ कार्यालय के सभागार में दिव्यांगजनों का पहचान पत्र जारी करने के लिए शिविर लगाया गया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के अधीन दिव्यांग अधिकारिता विभाग की योजना के अनुसार 40 प्रतिशत या अधिक की दिव्यांगता वाले सभी दिव्यांग-जनोंं को यूनिक डिस्एबलिटी आईडिंटी कार्ड (यूडीआईडी कार्ड) पहचान पत्र जारी किए जाने हैं।
उपमंडल में करीब 36 दिव्यांग है सभी को पहचान पत्र बनवाने के लिए सुचना दी गई। बता दें सरकार द्वारा जो भी योजनाएं चलाई जाएगी इंटरनेट के जरीये यह दिव्यांग उसका सीधा लाभ ले सकेंगे। अगर कोई दिव्यांग किन्हीं कारणों से यूडीआईडी कार्ड नही बनवा सके तो वे जिला करनाल कल्याण निगम कार्यालय में बनवा सकता है।