रोहतक, 28 अगस्त : रोहतक के भैयापुर लाढौत गुरुकुल में 5 वीं से 7 वीं कक्षा के बच्चों द्वारा 10 वी और 12 वीं कक्षा के विद्यार्थियों पर लगाए यौन शोषण के आरोप पर डीसी डा. यश गर्ग ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए यौन शोषण की इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि रोहतक के उन सभी हॉस्टल्स में काउंसलिंग कराई जाएगी, जहां अलग-अलग उम्र के छात्र रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन हॉस्टल्स में बाकायदा प्रोफेशनल काउंसलर जाएंगे और छात्रों की काउंसलिंग करेंगे ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटना दोबारा ना हो।
जानकारी के अनुसार डीसी डॉ यश गर्ग ने मंगलवार को रोहतक लघु सचिवालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए गुरुकुल में यौन शोषण के मामले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। वहीं इस दौरान उन्होंने हरियाणा सरकार की कई योजनाओं का जिक्र किया। इसके अलावा उन्होंने बताया कि लैंगिक समानता के लिए चलाए जा रहे जागृति अभियान के तहत अब रोडवेज के ड्राइवर व कंडक्टर को भी ट्रेनिंग दी जाएगी। वहीं, डीसी गर्ग ने यह भी बताया कि स्विट्जरलैंड के फाउंडेशन के सहयोग से सड़क सुरक्षा के तहत स्कूलों में बच्चों के आवागमन को सुरक्षित बनाया जाएगा। जिसके प्रथम चरण में रोहतक के 5 स्कूलों का चयन किया गया है।