Sunday , 24 November 2024

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भाजपा सरकार को लिया आड़े हाथों

चंडीगढ़, 27 अगस्त। 1984 सिख कत्लेआम के मुद्दे पर ब्रिटेन में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा दिये बयान पर अब देश में भी कांग्रेसी पूरी अपनी पार्टी का बचाव करते नजर आ रहे हैं। इसी मुद्दे पर चंडीगढ़ में मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना था कि कुछ लोगों के चलते पूरी कांग्रेस पार्टी को जिम्मेदार नही ठहराया जा सकता। दरअसल भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपनी जनक्रांति रथ यात्रा के 6 चरण की शुरुवात पेहवा में 9 सितंबर से करने जा रहे है। जिसके मद्देनजर भूपेंद्र सिंह हुड्डा आज चंडीगढ़ पहुंचे थे।

पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि उनकी यात्रा को मिल रहा समर्थन मौजूदा सरकार के कार्यकाल की विफलता का स्वरूप है। इस दौरान भूपेंद्र हुड्डा ने मौजूदा सरकार पर जम कर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हरियाणा की मौजूदा मनोहर सरकार बिजली गुल बिल फूल की नीति पर चल रही है, लेकिन कांग्रेस सरकार बनने पर बिजली फूल और आधा बिल की नीति को अपनाया जायेगा। वहीं इस दौरान अभय चौटाला पर तंज कसते हुए भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि अभय चौटाला के बारे में प्रदेश की जनता को खूब तजुर्बा है।

इस दौरान हुड्डा ने प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि हमारे कार्यकाल में प्रदेश पर 60 हजार करोड़ था, जबकि इस सरकार के कार्यकाल में यह बढ़ कर 1 लाख 61 हजार 159 करोड़ हो गया है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कांग्रेस के शासनकाल में हुए कार्यों की मौजूदा सरकार से तुलना करते हुए कहा कि कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में प्रदेश में कई जगह मेट्रो ट्रेने चलाई जबकि मनोहर सरकार ने अपने कार्यकाल में एक इंच भी रेलवे लाइन नही बिछाई।

उन्होंने कहा कि इस सरकार ने एक भी विश्वविद्यालय नही बनाया , रोडवेज के पैसे भी नही दिए सिर्फ पैसा इवेंट मैनजमेंट में खर्च किया। रेवन्यू डिफेंसेन्ट की अगर बात करे तो यह 1.20 है I साथ ही खनन में सरकार ने लूट मचा रखी है | Hssc के चेयरमैन को दोबारा लगाना इनकी पारदर्शिता को दर्शाता है। प्रदेश में सरसो खरीद खोटाला हुआ। साथ ही सूरजमुखी की खरीद में सीमा तय करना गलत है। धान खरीद घोटाला की जांच अभी तक नही हुई I जनहित की स्कीमें बंद कर दीI हजारों करोड़ के खनन घोटाले में प्रदेश को खोखला कर दिया I

इस दौरान भूपेंद्र हुड्डा चुनावी वादा भी करते नजर आये उनका कहना है कि अगर प्रदेश में उनकी सरकार बनती है वो वह बुढ़ापा पेंशन को बढ़ा कर 3000 हजार रुपए कर देंगे। कांग्रेस के चुनावी मेनिफेस्टो को लेकर हुड्डा का कहना है कि मेनिफेस्टो की आउटलाइन तैयार हो गई है। कांग्रेस की अगर सरकार बनी तो गरीबो को लाभ देंगे, किसानो का ऋण भी माफ करेंगे। इस सरकार को कर्मचारी को राहत देनी चाहिए थी लेकिन इन्होंने कुछ नही किया हम कर्मचारियों के हित में कार्य करेंगे। एसएलपी को लेकर हुड्डा का कहना था यह लंबा काम है I

 

यहां हुड्डा का कहना था कि अगर भाजपा लोक सभा के साथ विधान सभा के चुनाव नही करवाती तो इनकी एक भी सीट नही आएगी। हुड्डा ने इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहरलाल की गोहाना और अभय चौटाला की कैथल रैली में पड़ी खाली कुसरियों की वीडियो क्लिप भी दिखाई, इसी के साथ खुद की रैली की भारी भीड़ दिखाते हुए कहा कि हमारी रैली में कुर्सियां नही रखी जाती उसके बावजूद कड़ी भीड़ रहती है।

 

स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी के बारे में भूपेंद्र हुड्डा का कहना है कि वह सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों के नेता थे। उनके नाम पर किसी जगह का नाम रखा जाना सही है ,पर किसी के नाम को बदल कर रखना गलत है I एसवाईएल के मुद्दे पर इनेलो पर कटाक्ष करते हुड्डा का कहना है कि खड़े खड़े जेल ,खड़े खड़े बेल यह काम किया इनेलो ने जेल में तो गया ही नही I वहीं हुड्डा का कहना है कि यह भी कहा जाता है कि ओम प्रकाश चौटाला और अजय चौटाला के जेल जाने के पीछे मेरा हाथ है लेकिन मैं पूछना चाहता हूँ की चौटाला पर जब मुकदमा चला, तब प्रदेश में किसकी सरकार थी और कौन से सन में यह मुकदमा चला, मेरा इस केस से कोई लेना देना नही है।

अशोक तंवर की यात्रा के दौरान हुई बच्चे की मौत पर हुड्डा का कहना है कि ये कानूनी मामला ।
प्रदेश के लिये अलग हाईकोर्ट के मुद्दे पर उनका का कहना है कि देश मे पंजाब और हरियाणा ऐसी स्टेट है जिन के पास अपना हाईकोर्ट नही है। अलग हाइकोर्ट के प्रस्ताव को लेकर हम सरकार का समर्थन करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *