Sunday , 6 April 2025

पुलिस ने 490 ग्राम हेरोइन सहित काबू किए दो नशा तस्कर

सोनीपत, 27 अगस्त(संजीव कुमार): नशे का हब बनता जा रहा हरियाणा में नशा और नशाखोरी रुकने का नाम नहीं ले रही है। सीएम फ्लाइंग द्वारा रेव पार्टी में मारी गयी रेड का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि जिले के उपमंडल गोहाना में एसटीएफ ने लगभग डेढ़ करोड़ रूपये की 490 ग्राम हेरोइन के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों आरोपी जींद जिला के रहने वाले है। डीएसपी राहुल देव ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि दोनों आरोपियों को जल्द ही न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा ताकि इस मामले की तह तक पहुंचा जा सके।
डीएसपी राहुल देव ने बताया कि बीती 26 अगस्त को पुलिस ने सुचना के आधार पर खंदराई मोड गोहाना जीन्द रोड़ पर नाकाबंदी करके दो लोगों को काबू किया है जिनके पास से पुलिस को करीब 490 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यह हेरोईन वह निजामुदीन रेलवे स्टेशन दिल्ली के नजदीक रह रहे आपने एक साथी राजू के पास से खदीकर लाए थे जिसे गोहाना, जीन्द, नरवाना, पातड़ा, खनौरी इत्यादि जगह पर बेचा जाना था। पुलिस दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी ताकि इस मामले में गहनता से पूछताछ की जा सके तथा इनके साथी आरोपियान का पता लगाया जा सके। आरोपियों से  बरामद हेरोइन की मार्केट कीमत लगभग 1.5 करोड़ रुपये आंकी गयी है। जिनके खिलाफ थाना शहर गोहाना सोनीपत मे मामला दर्ज किया गया है। आरोपी राजेद्र पर पहले भी एनडीपीएस के 3 मुकदमे दर्ज है।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *