रोहतक, 27 अगस्त : रोहतक के गुरूकुल भैयापुर लाढौत में बच्चों के साथ कुकर्म का मामला सामने आया है। गुरूकुल के पांचवीं से सातवीं कक्षा के बच्चों ने दसवीं व बारहवीं कक्षा के बच्चों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। सदर पुलिस ने 7 बच्चों के खिलाफ विभिन्न धाराओं व पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। वहीँ दूसरी ओर गुरूकुल प्रबंधन इसे बच्चों का आपसी विवाद बता रहा है। फिलहाल पुलिस ने प्रबंधन के खिलाफ भी धारा 202 के तहत मामला दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार यह गुरूकुल 1991 से चल रहा है। इस गुरूकुल में दिल्ली, उत्तरप्रदेश और हरियाणा के कई जिलों के 5वीं से 10वीं कक्षा के लगभग 160 छात्र पढ़ते हैं। रक्षाबंधन के त्योहार पर रविवार को बच्चों के परिजन उनसे मिलने गुरुकुल आए हुए थे। इस दौरान एक बच्चे ने परिजनों को अपने साथ हुए कुकर्म की दास्तां बताई। इसके बाद 5 और बच्चे सामने आए और उन्होंने भी अपने साथ हुए दुष्कर्म की बात परिजनों को बताई। वहीं इन बच्चों का तो यहां तक कहना है कि जब इस बारे में गुरूकुल प्रशासन को सूचित किया तो उन्होंने मामले को दबा दिया।
इस मामले का पता चलते ही बच्चे व परिजन पुलिस स्टेशन पहुंचे और एक पीडि़त बच्चे की मां ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में पीड़ित बच्चे की माँ ने मारपीट , कुकर्म और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 323 , 202 , 34 , 377 व 506 तथा पॉक्सो एक्ट की धारा 4 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। उधर, गुरूकुल प्रबंधन ने इसे बच्चों का आपसी विवाद बताया है। गुरूकुल संचालक आचार्य हरिदत्त का कहना है कि पहले शिकायत मिली थी जिसमें आपसी विवाद की बात सामने आई थी।