Saturday , 5 April 2025

पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी की श्रद्धांजि सभा में विपक्ष के नेता भी पहुंचे

फतेहाबाद, 27 अगस्त(जितेंद्र मोंगा): फतेहाबाद में आज पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला और राज्यमंत्री कृष्ण बेदी ने शिरकत की। इस सभा में बीजेपी के जिला कार्यकारिणी के कार्यकर्ता और सदस्य भी स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी को अपनी श्रद्धांजलि देने पहुंचे। इस दौरन विपक्षी पार्टी के कई नेता भी पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी जी को श्रद्धांजलि अर्पित करने इस कार्यकर्म में पहुंचे।

 

 

 

 

 

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए सुभाष बराला ने कहा कि स्वर्गीय अटल बिहारी जी का व्यक्तित्व ही ऐसा था, कि चाहे पक्ष हो या विपक्ष हर व्यक्ति उन्हें चाहता था। यही कारण है कि आज उनकी श्रद्धांजलि सभा में सभी पार्टियों के लोगों ने शिरकत की है। वहीं विपक्ष द्वारा कलश यात्रा को लेकर उठाए गए सवाल पर सुभाष बराला ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति इस तरह के सवाल स्वर्गीय अटल बिहारी जी जैसी शख्सियत की कलश यात्रा पर उठाता है, तो यह औच्छी मानसिकता है। वहीं भूपेंद्र सिंह हुड्डा के द्वारा प्रेस वार्ता में बीजेपी पर किए गए कटाक्ष और बिजली गुल बिल फुल के नारे पर बोलते हुए सुभाष बराला ने कहा कि आज वह लोग जनता को बिजली गुल का नारा दे रहे हैं जिनके राज में बिजली का बहुत बड़ा संकट रहा हैं। उन्होंने कहा कि आज बीजेपी जगमग योजना के तहत लगातार बिजली संकट को दूर करने का प्रयास कर रही है और बिजली की आपूर्ति प्रदेश में कई जगह पर 24 घंटे दी जा रही है।

 

 

 

 

 

 

सुभाष बराला ने कहा कि इस तरह की बातें करके भूपेंद्र सिंह हुड्डा जनता को बरगलाने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन लोग उनके झांसे में आने वाले नहीं हैं वहीं एशियन गेम मे गोल्ड लाने वाली विनेश फौगाट के सम्मान में बीजेपी नेताओं द्वारा नहीं पहुंचने के सवाल पर सुभाष बराला ने कहा कि बीजेपी खिलाड़ियों के सम्मान को लेकर हमेशा अग्रसर रही है। हो सकता है किसी कारणवश सुचना न होने की वजह से बीजेपी के नेता खिलाड़ियों को रिसीव करने ना पहुंचे। लेकिन बीजेपी की नीति में हमेशा से ही खिलाड़ियों का सम्मान सबसे ऊपर रहा है। इससे पहले राज्यमंत्री कृष्ण बेदी के द्वारा फतेहाबाद के एम कॉलेज में एक दिवसीय लाइब्रेरी नेशनल सेमिनार का शुभारंभ किया गया और इस दौरान राज्यमंत्री कृष्ण बेदी ने दीप प्रज्वलित करके इस सेमिनार का शुभारंभ किया।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *