Sunday , 24 November 2024

30 अगस्त को शिक्षा सदन का घेराव करेंगे प्रदेश के पांच हजार स्कूल

टोहाना, 27 अगस्त(नवल सिंह): सरकार पर स्कूलों से सम्बन्धित गलत नीतियों का आरोप लगाते हुए प्रदेश के प्राईवेट स्कूल संघ के पदाधिकारियों ने आन्दोलन का बिगुल फंक दिया है। निजी स्कूलों का कहना है कि सरकार की निजी स्कूलों संबिधत नीतियों की वजह से प्रदेश के लगभग 3200 स्कूल बंद होने की कगार पर है। वहीं इससे जुड़े लगभग दस लाख बच्चों का भविष्य भी दाव पर लगा हुआ है।

इस बारे में पत्रकारों से बात करते हुए प्राईवेट स्कूल संघ के प्रदेश महासचिव रणधीर पूनिया ने बताया कि 30 अगस्त को प्रदेश के लगभग 5 हजार स्कूल चंडीगढ़ में शिक्षा सदन घेराव करेंगे। उनका कहना है कि हरियाणा में 3200 स्कूल है जो अस्थाई मान्यता प्राप्त है सरकार हर साल उन्हें एक साल की परमनीशन देती है। वो अपने बच्चों के फार्म भरते हैं व परीक्षा करवाते हैं। उनका कहना हैं कि स्कूलों की मान्यता की फाईल पेंडिंग पड़ी है लेकिन सरकार इस बारे में कुछ नहीं कर रही।

भाजपा सरकार ने सत्ता में आने से पहले जमीन में 30 प्रतिशत छूट की बात कही थी लेकिन अब तक कोई छूट नहीं दी गई है। जिसके कारण दस लाख बच्चों का भविष्य दांव पर है।

बता दें प्राइवेट स्कूलों द्वारा किए जाने वाले इस धरने में करीब पांच हजार स्कूल भाग लेंगे। प्राइवेट स्कूल संच्लकोन का कहना है अगर फिर भी सरकार ने उनकी मांगे नहीं मानी तो सभी प्राइवेट स्कूल बन्द कर देंगे जिसकी जिममेवारी सरकार की होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *