इंद्री, 25 अगस्त : राखी यानि रक्षाबंधन का त्यौहार भाई बहन के प्यार और रिश्ते का प्रतीक है। बहन बड़े प्यार और विशवास के साथ अपने भाई की कलाही पर रक्षा का धागा बांधती है ताकि भगवान उसके प्यारे भाई की हर बुराई और मुसीबत से रक्षा करे बदले में भाई भी अपनी बहन की हमेशा रक्षा करने का उसे वचन देता है। राखी का यह त्यौहार भाई और बहनों के लिए बड़ा खास होता है। वैसे तो भाई- बहन के प्यार अौर कर्तव्य को निभाने का एक दिन निश्चित नहीं है। लेकिन धार्मिक और ऐतिहासिक तौर पर रक्षाबंधन का दिन भाई बहन के अटूट रिश्ते को समर्पित है। इस बार रक्षाबंधन का पवित्र त्योहार 26 अगस्त यानि रविवार को मनाया जा रहा है।
राखी के त्यौहार पर बाजार सजे धजे हैं। वहीँ इंद्री के बजार में भी जगह जगह दुकानों पर भिन्न भिन्न प्रकार की राखियां देखने को मिली। जिनमें सिम्पल राखी से लेकर डिजाइनर राखी भी उपलब्ध है। बच्चों के लिए भी कई प्रकार की राखियां दुकानों पर उपलब्ध हैं जिनमें कार्टून व इलेक्ट्रॉनिक राखी शामिल हैं जिन्हें छोटे बच्चे खूब पसंद करते हैं। आजकल भाई के साथ साथ भाभियों को भी राखी बांधने का प्रचलन हैं जिसे देखते हुए मार्किट में लेडीज राखियां भी उपलब्ध हैं जोकि खसकर लेडीज के लिए ही बनाई गई हैं।