Saturday , 5 April 2025

बाबा राम रहीम के जेल जाने के बाद डेरा सिरसा की हालत खस्ता

सिरसा, 25 अगस्त : 25 अगस्त यानि आज के ही दिन बीते साल 2017 में पंचकूला सीबीआई की विशेष अदालत ने साध्वी यौन शोषण मामले में डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दोषी ठहराया था। राम रहीम को जेल गए आज एक साल पूरा हो गया। बात दें बाबा राम रहीम का डेरा सिरसा के अलावा देश के अनेक कोने में भी हैं। सिरसा बलात्कारी बाबा राम रहीम का मुख्यालय है। गुरमीत राम रहीम के साध्वी यौन शोषण मामले में जेल जाने के बाद सिरसा डेरा सच्चा सौदा की हालत बद से बदतर हो गई है। हालात यह हैं कि जहाँ पहले बाबा के अनुयायिओं की भीड़ लगी रही थी उसी डेरे में आज दिन के समय भी सन्नटा पसरा हुआ है।

बता दें पिछले साल 2017 में 25 अगस्त को गुरुमीत राम रहीम को कोर्ट द्वारा जेल भेजे जाने के बाद डेरा भक्तों ने पंचकूला में खूब उत्पात मचाया। यहाँ तक की बाबा के अनुयायी हिंसा करने से भी पीछे नहीं रहे। हिंसा के तांडव में सरकारी एवं निजी संपत्ति आग के हवाले कर दी गई। बता दें इस समय बाबा राम रहीम रोहतक सुनारिया जेल में बंद हैं लेकिन बाबा के जेल जाने के बाद सिरसा डेरा सच्चा सौदा की हालत काफी दयानीय हो गई हैं जहाँ कभी हर समय डेरा अनुयायिओं की भीड़ रहती थी आज उसी डेरे में दिन के समय भी सन्नटा छाया रहता है।

बाबा राम रहीम के जेल जाने के बाद पुलिस प्रशासन की नजर डेरे पर रहने लगी। पुलिस डेरे में होने वाली है प्रतिकिया पर अपनी नज़र जमाए हुए हैं।

बिजली निगम की ओर से डेरा में चल रहे करीब 53 घरेलू कनैक्शन अब तक काटे गए हैं। इन कनैक्शनों पर 6 लाख 12 हजार 288 रुपए की राशि बकाया है। इसके अलावा तीन बड़े कारखानों के कनैक्शन भी कट हैं, जिन पर करीब 9 लाख रुपए बकाया हैं। इसके अलावा चार कमॢशयल कनैक्शन काटे गए हैं, जिन पर करीब 1 लाख 55 हजार 288 रुपए बकाया हैं। कुल मिलाकर डेरा में चल रहे 62 कनैक्शन कटे हुए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डेरा प्रबंधन की ओर से करीब एक माह पहले 21 विभिन्न औद्योगिक कनैक्शनों के करीब 40 लाख रुपए के बिल भरे गए थे। बिल भरने के बाद 21 कारखानों के कनैक्शन शुरू हो गए हैं।

बीते साल अगस्त में हुए प्रकरण के बाद डेरा में चल रहे स्कूल एवं कालेजों में विद्यार्थियों की संख्या में कमी आई है। खासकर सीनियर सैकेंडरी कक्षाओं में। शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक साल 2017-18 में डेरा में चल रहे शाह सतनाम सीनियर सैकेंडरी स्कूल में कक्षा 11वीं एवं 12वीं में 195 विद्यार्थी थे, जिनकी संख्या इस सेशन में घटकर 145 रह गई। इसी तरह से शाह सतनाम गल्र्स सीनियर सैकेंडरी स्कूल में 2017-18 में 11वीं एवं 12वीं में छात्राओं की संख्या 352 थी जो इस सेशन में कम होकर 299 रह गई।

सिरसा जिला में करीब 50, जबकि पूरे राज्य में 200 से अधिक लोगों को 25 अगस्त 2017 को पंचकूला एवं सिरसा में हुई हिंसा में निजी संपत्ति के नुकसान का मुआवजा नहीं मिला है। रोचक पहलू यह है कि सितम्बर 2017 में हाइकोर्ट ने राज्य सरकार को यह सख्त आदेश दिए थे कि डेरा सच्चा सौदा की प्रोपर्टी कुर्क कर नुकसान का मुआवजा अतिशीघ्र दिया जाए।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *